कांग्रेस के कई पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 30 से अधिक जिलों के पदाधिकारी कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है.
Trending Photos
भोपाल: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की है. कांग्रेस के कई पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 30 से अधिक जिलों के पदाधिकारी कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. सभी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और ज्योदिरादित्य सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली.
खबरों के मुताबिक सदस्यता ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, रघुवीर सिंह सूर्यवंशी के अलावा पूर्व विधायक गजराज सिंह यादव, रावराजकुमार सिंह यादव, जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, गनपत पटेल, केदार मंडलोई, अजीत सिंह, बृजेन्द्रसिंह मालाहेडा, राजेन्द्र भारती ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.
वहीं, पिछले वर्ष विधानसभा के प्रत्याशी रहे शशि केथोरिया, केके सिंह कालूहेडा, संमदर पटेल, गिरीश पटेल, ज्ञानवती, हरिशंकर चौधरी, अनुराग वर्धन हजारी, मोहन सेंगर ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गौतम सहित 15 महामंत्रीगण, 13 प्रदेश सचिव, प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन जायसवाल, 5 जिलाध्यक्ष, 9 कार्यकारी जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी, शाहवर आलम, मिनंद्रे डागा, राजेन्द्र ठाकुर, चंदेरी नगरपालिका अध्यक्ष उषा साद, शाजापुर नगरपालिका अध्यक्ष ने भी आज बीजेपी ज्वॉइन की.
Watch Live TV-