मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात अगर ज्यादा देर रुका तो भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर और छिंदवाड़ा में भी बारिश होगी. इस दौरान प्रदेश में तेज हवा भी चल सकती है. साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है.
Trending Photos
भोपाल: बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान के असर के चलते मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. जिसके चलते शहडोल, मंडला और होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन जिलों में अगले 24 घंटो के दौरान अलर्ट जारी किया है.
हफ्ते भर में दूसरी बार कर्ज लेंगे CM शिवराज, अब तक ले चुके हैं 8500 करोड़
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात अगर ज्यादा देर रुका तो भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर और छिंदवाड़ा में भी बारिश होगी. इस दौरान प्रदेश में तेज हवा भी चल सकती है. साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है.
इससे पहले 8 अक्टूबर को भी प्रदेश के मंडला और डिंडोरी में बारिश हुई थी. जिसके चलते नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ा था. साथ ही बारिश के चलते मौसम भी आर्द्र बना हुआ था. जिससे मौसम ठंडा हो गया था. 8 अक्टूबर को प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी हवा के चक्रवात के असर के चलते बारिश हुई थी.
कमलनाथ को अपनी समस्या बताने जा रहे थे कार्यकर्ता, PA ने हेलीपैड पर फाड़ फेंका आवेदन!
आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में सितंबर के पहले सप्ताह में भारी बारिश हुई थी. जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ आ गई थी. साथ ही हजारों लोगों को राहत शिविर की शरण लेनी पड़ी थी. भारी बारिश के चलते उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर, रायसेन और खरगोन जिले में डैम को भी खोलना पड़ा था.
बारिश किसानों पर काल बनकर टूटा था. जिसकी वजह से उनकी फसले बर्बाद हो गई थी. बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन की फसलों को हुआ था. हालांकि नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से सर्वे कराया जा रहा है.
Watch Live TV-