MP में बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटों में हल्की बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी गलन और रहेगा कोहरा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh805739

MP में बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटों में हल्की बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी गलन और रहेगा कोहरा

प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को रात में ज्यादा ठंड का एहसास हो रहा है. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: अरब सागर से आने वाली नमी के कारण मध्यप्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. जिसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 10 जिले में हल्की बारिश की आशंका जताई है. अगर इन जिलों में बारिश होती है तो प्रदेश में गलन बढ़ने के साथ-साथ ठंड भी बढ़ जाएगी.

मोदी सरकार ने जारी की कोरोना वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस, जानें देश में कैसे होगा टीकाकरण

छाया रहेगा कोहरा
प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को रात में ज्यादा ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की वजह से ठंड और बढ़ेगी. साथ ही इस दौरान कोहरा भी छाया रहेगा.

इन जिलों में है अलर्ट
जानकारी के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान होशंगाबाद, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, दक्षिणी सीहोर, भोपाल, विदिशा, सिवनी, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में बारिश हल्की बारिश हो सकती है.

वहीं, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, पचमढ़ी समेत कई जगहों पर सुबह से ही कोहरा छाया रहेगा. 

VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम

शनिवार को इन इलाकों में हुई थी बारिश
बता दें कि पश्चिम विक्षोभ के चलते शनिवार को राजधानी भोपाल, ग्वालिर  रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, धार, देवास, रायसेन, सिवनी, टीकमगढ़ और सागर में बारिश हुई थी.

ये भी पढ़ें- 

लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस​

पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह  ​

गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO

Watch Live TV-

Trending news