Health news: सबकुछ करने के बाद भी जस का तस है मोटापा तो इन आदतों को जल्द सुधारें, फिर देखें कमाल!
Advertisement

Health news: सबकुछ करने के बाद भी जस का तस है मोटापा तो इन आदतों को जल्द सुधारें, फिर देखें कमाल!

हम आपको उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ठीक करने के बाद आप अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं...

Health news: सबकुछ करने के बाद भी जस का तस है मोटापा तो इन आदतों को जल्द सुधारें, फिर देखें कमाल!

नई दिल्ली: आप भी बढ़ते वजन और मोटापे से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. ज्यादातर लोग रात के वक्त खाना के समय या तो अनहेल्दी भोजन करते हैं या फिर ओवरईटिंग करके अपनी वेट लॉस जर्नी को खराब कर लेते हैं. अगर आपने भी वजन कम करने के लिए सब कुछ ट्राई कर लिया है और उसके बाद भी रिजल्ट नहीं मिला तो टेंशन मत लीजिए. कुछ गलत आदतों के चलते आपका वजन कम नहीं हो पा रहा है. आज हम आपको उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ठीक करने के बाद आप अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं. 

इन आदतों में लाएं सुधार

खाने में कम तेल का इस्तेमाल करें
अगर आप खाना पकाते वक्त ज्यादा तेल का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि तेल में ज्यादा कैलोरी होती है, जिससे आपका वजन कम नहीं हो सकता. याद रखें कि आपके खाने में वसा की मात्रा कम से कम होनी चाहिए, तभी तेजी से वजन घटेगा. 

खाने से पहले जरूरी पीयें पानी
वजन घटाने के लिए आपको इस बात का ख्याल रखना है कि पाीन ज्यादा से ज्यादा पीयें. अक्सर लोग पीने के पानी के महत्व को कम आंकते हैं. तरल पदार्थ न केवल हमें हाइड्रेटेड रखता है, बल्कि परिपूर्णता की अनुभूति भी कराता है और हमें कम खाने में मदद करता है. अपने भोजन के 30 मिनट पहले एक बड़ा गिलास पानी जरूर पिएं.

डिनर का डाइम करें फिक्स
सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात ये है कि सोने से हमेशा 2 घंटे पहले डिनर खत्‍म कर लें. अगर आप तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो नियमित तौर पर आपको ऐसा करना होगा. वे लोग जो देर से डिनर करके तुरंत सो जाते हैं, उनका वजन कभी नहीं घटता. 

सुबह चाय की जगह इस चीज का करें सेवन
एक रिसर्च के मुताबिक सुबह-सुबह चाय या कॉफी पीने से आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इतना ही नहीं यह वजन घटाने के रास्ते में बाधा बन सकते हैं. अक्सर लोग सुबह की शुरुआत कैफीन और चाय के साथ करते हैं, लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से ये अच्छा नहीं है. वजन कम करने के लिए आप सूबह सबसे पहले गुनगुना पानी चाहिए, यह आपके पाचन तंत्र को बेहतर करता है. 

आलू से करें दोस्ती
यह एक गलत धारणा है कि आलू खाने से मोटापा बढ़ता है. जबकि आलू में ढेर सारा फाइबर और अच्छी गुणवत्ता वाला कार्ब्स पाया जाता है. आपको बस इसे थोड़ी लिमिट में खाने की आवश्यकता है. एक रिसर्च के अनुसार यह पता चला है कि किसी भी अन्य कार्ब्स की तुलना में आलू खाने से पेट पूरी तरह से भर जाता है. जिससे आपको ज्यादा भूक नहीं लगती. ऐसे में जाहिर है कि जब आप ज्यादा कुछ खाएंगे नहीं तो वनज घटना शुरू हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: इस चीज को खाली पेट खाना शुरू कर दें पुरुष, फायदे चौंका देंगे!

ये भी पढ़ें: चक्की में कटकर अलग हुआ था युवक का अंगूठा, डॉक्टर ने किया ये कमाल

नोटः इस आलेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

WATCH LIVE TV

Trending news