MP में लगातार चौथे दिन 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, नाइट कर्फ्यू लगना लगभग तय है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh861221

MP में लगातार चौथे दिन 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, नाइट कर्फ्यू लगना लगभग तय है

मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि यदि कोरोना के नए केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो 8 फरवरी से भोपाल व इंदौर सहित अन्य प्रभावित जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाएंगे. बीते 4 दिनों से रोजना 400 संक्रमित सामने आ रहे हैं. फिर नाइट कर्फ्यू भी लगना निश्चित दिख रहा है. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. नए केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 467 नए केस रजिस्टर हुए हैं. सबसे ज्यादा इंदौर में 173 और भोपाल में 104 नए मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि इंदौर और भोपाल मध्य प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित शहर रहे हैं. इंदौर में तो कुछ संक्रमितों में कोरोना वायरस के नए यूके स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है.  इस स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि दोनों शहरों में नाइट कर्फ्यू लग सकता है. 

अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में होगा बदलाव, छोटे भाई-बहनों को नहीं छोड़ पाएगा नौकरी लेने वाला 

मध्य प्रदेश में वर्तमान में 3,527 एक्टिव केस हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि यदि कोरोना के नए केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो 8 फरवरी से भोपाल व इंदौर सहित अन्य प्रभावित जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाएंगे. केस तो बढ़ ही रहे हैं, बीते 4 दिनों से रोजना 400 संक्रमित सामने आ रहे हैं. फिर नाइट कर्फ्यू भी लगना निश्चित दिख रहा है. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,64,214 हो चुकी है. इनमें 2,56,819 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 3,868 की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 3,527 है.

MP के इन जवाहर नवोदय स्कूलों को बदला जाएगा Sainik स्कूल में, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया

राज्य के 52 जिलों में से 39 में नए केस आए हैं
शनिवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 39 में नए केस मिले. जबलपुर में 28, छिंदवाड़ा में 14, बुरहानपुर में 15, बैतूल में 11, सागर में 11, उज्जैन में 19 और जबलपुर में 11 संक्रमित सामने आए. इसके अलावा अलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, दमोह, देवास, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, सीधी, सिंगरौनी, उमरिया और विदिशा में नए केस मिले.

बीते 1 हफ्ते में मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

दिन                नए केस
6 मार्च              467
5 मार्च              457
4 मार्च              440
3 मार्च              417
2 मार्च              331
1 मार्च              336
27 फरवरी        390

WATCH LIVE TV

Trending news