गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी में प्रचार के बाद मध्य प्रदेश के अल्प प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.
Trending Photos
भोपालः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अल्प प्रवास पर मध्य प्रदेश आने वाले हैं, अमित शाह आज दतिया में स्तिथ मां पीतांबरा माई के दर्शन करेंगे. वह यूपी चुनाव के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र में जनसभा के बाद विशेष दौरे के तहत दतिया पहुंचेंगे. जहां से वह सीधे मंदिर जाएंगे. इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.
पीतांबरा मंदिर में करेंगे दर्शन
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. ऐसे में पार्टी के नेता भगवान के दर पर भी मत्था टेक रहे हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह आज दतिया पहुंचकर पीतांबरा मंदिर में दर्शन करेंगे. हालांकि गृहमंत्री का दौरा केवल दतिया तक ही सीमित रहेगा मंदिर में दर्शन करने के बाद वह ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे. हालांकि इस दौरान नरोत्तम मिश्रा लगातार उनके साथ मौजूद रहेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर दतिया में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
बुंदेलखंड में प्रचार करेंगे अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. अमित शाह आज बुंदेलखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह आज सबसे पहले सुबह झांसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह मऊरानीपुर में सभा करेंगे उसके बाद बरुआसागर सागर और मेला मैदान में भी उनकी सभा होगी. सभा के बाद गृहमंत्री सीधे दतिया रवाना होंगे. शाह के दौरे को देखते हुए दतिया में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो गई है.
पीतांबरा मंदिर का है विशेष महत्व
विश्व विख्यात पीतांबरा पीठ मध्य प्रदेश के दतिया में है. ये सबसे लोकप्रिय शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि यहां आकर माता से मांगी मन्नत हमेशा मिलती है. मां पीतांबरा शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती हैं और राजसत्ता पाने के लिए मां की पूजा का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि चीन से युद्ध के दौरान पंडित नेहरू ने भी पीतांबरा माता से आशिर्वाद लिया था. भारत चीन युद्ध के समय यहां फौजी अधिकारियों और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के अनुरोध पर 51 कुंडीय महायज्ञ कराया गया था, जिसके बाद 11वें दिन अंतिम आहुति के साथ ही चीन ने अपनी सेनाएं वापस बुला ली थीं. उस समय बनाई गई यज्ञशाला आज भी यहां मौजूद हैं.
राजसत्ता की देवी
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा को राजसत्ता की देवी माना जाता है. कहा जाता है कि राजसत्ता की कामना रखने वाले जो भी भक्त यहां आकर गुप्त पूजा करते हैं, उन्हें फल जरूर मिलता है. पीताम्बरा पीठ की स्थापना 1935 में हुई थी. इसे बनाने वाले श्री स्वामी महाराज ने बचपन से ही संन्यास ग्रहण कर लिया था. वो प्रकांड विद्वान थे. उन्होंने संस्कृत और हिन्दी में कई किताबें भी लिखी थीं. अमित शाह से पहले भी कई नेता यहां आकर पूजा करते रहे हैं. माना जा रहा है कि पांच राज्यों में जीत की कामना को लेकर ही अमित शाह आज मां पीतांबरा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में आज से पूरी क्षमता के साथ दोबारा खुलेंगे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
WATCH LIVE TV