Trending Photos
रतलाम: मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में हिजाब से तूल पकड़े विवाद ने अब अजान की ओर रुख कर लिया है. रतलाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवाओं ने मस्जिद के सामने लाउड स्पीकर लगा दिया है और वो कह रहे हैं की तेज आवाज में अजान होगी तो उस वक्त वो उन्हेंतेज आवाज में गीत बजाएंगे.
15 दिन पुराना वीडियो
वीडिया रतलाम जिले के रावटी का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मामला 1 फरवरी की रात का है. 2 फरवरी को ही इसमे पुलिस व प्रशासन ने दोनों पक्षो से बात कर विवाद समाप्त करवा दिया था. मामले में कोई शिकायत किसी भी पक्ष ने नहीं कार्रवाई थी.
ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक मंत्री की ऑन द स्पॉट कार्रवाई, मोबाइल चोरों को खुद पकड़कर किया पुलिस के हवाले
क्या है VIDEO में
25 सेकेंड के इस VIDEO में युवक कह रहा है- 'रावटी की मस्जिद में अजान को लेकर पुलिस में अर्जी देने के बाद भी लाउडस्पीकर से अजान हो रही है. हमने भी इसका उपाय खोज लिया है. हमने मस्जिद के सामने वाली इमारत में लाउडस्पीकर लगा दिए हैं. जब-जब अजान होगी, हम लाउडस्पीकर बजाएंगे. ये संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाना चाहिए.'
पुलिस ने सुलझा लिया है मामला
इस वीडियो को लेकर रतलाम एसपी अभिषेख तिवारी ने स्पष्ठ कर दिया है कि यह वीडियो 1 फरवरी के है और इसमे संज्ञान लेकर तुरत समझाइश दे दी गयी थी. अब इस मामले में कोई विवाद स्थानीय स्तर पर नहीं है, लेकिन कुछ लोग इन वीडियो को लगातार बगेर जानकारी के वायरल कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को बिना जानकारी के शेयर न करें.
WATCH LIVE TV