Bhind Accident: भिंड में बड़ा हादसा, गौरी सरोवर तालाब में गिरी कार, एक की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1676783

Bhind Accident: भिंड में बड़ा हादसा, गौरी सरोवर तालाब में गिरी कार, एक की मौत

bhind latest news: भिंड के गौरी सरोवर तालाब में ओमनी कार गिर गई. इस घटना में कार सवार दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई. बता दें कि भिंड के गौरी सरोवर में इस जगह पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. 

Bhind Accident: भिंड में बड़ा हादसा, गौरी सरोवर तालाब में गिरी कार, एक की मौत

प्रदीप शर्मा/भिंड: जिले के गौरी सरोवर में एक बार फिर बड़ा हादसा (big accident) सामने आया है. जहां देर रात एक ओमनी कार (omni car) अचानक गौरी सरोवर (gori sarovar talab) में चली गई. जिसमें सवार 3 लोगों में से एक कार चालक राहुल जौहरी की मौके पर मौत हो गई. जब की दो लोगों को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू (rescue) कर बचा लिया है. जिंदा बचाए गए दोनों लोग शराब के नशे में बताये जा रहे हैं, एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकी तीसरा अत्यधिक नशे में होने के चलते कुछ ठीक से बता नहीं पा रहा है.

पूरे घटना क्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जो सरोवर के पास बने हुए घर में लगा हुआ था, अब आगे पुलिस अब मामले की तफ्तीश कर रही है कि दुर्घटना अथवा कोई सोची समझी साजिश तो नहीं है. 

इसके पहले भी हुआ था हादसा
आपको बतादें इससे पहले भी गौरी सरोवर में इसी जगह 2020 में शिवरात्रि के दिन शिव भक्तों से भरी एक लग्जरी कार गौरी सरोवर में डूब गई थी जिसमें सवार 7 लोगों में से 4 को बचा लिया गया था और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी. गौरी सरोवर में हादसों का सिलसिला कोई नया नहीं है, इसी गौरी सरोवर में इनके अलावा कई बाइक सवार गौरी में डूब कर अपनी जान गवा चुके हैं, क्योंकि गौरी सरोवर किनारे आवागमन के लिए सड़क तो बना दी गई है लेकिन सरोवर किनारे मात्र 1 फीट की कंक्रीट की दीवार की गई है जिससे हादसों की आशंका सदैव बनी रहती है.

ऊंची दीवाल या जाली फेसिंग की मांग
स्थानीय लोग लगातार सरोवर किनारे ऊंची दीवाल अथवा जाली फेसिंग की मांग करते आ रहै हैं. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. आपको बता दें कि 1 अक्टूबर को इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई घटना के बाद जी मीडिया की टीम ने गौरी सरोवर का जायजा लिया था और खबर के माध्यम से जिला प्रसासन की सचेत भी किया था. जिसमें गौरी सरोवर के किनारे ऊंची बाउंड्री बाल ना होने के चलते हादसों की आशंका स्थानीय लोगों ने जताई थी और प्रशासन से मांग की थी कि यहां पर बाउंड्री वाल को ऊंचा किया जाय अथवा गौरी सरोवर किनारे फेंसिंग की जाए, जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

ये भी पढ़ेंः Rain Alert: घर से निकलने से पहले सावधान, MP के 22 जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में भी बरसेंगे बदरा

Trending news