Bhopal Water Supply: भोपाल के लोगों के लिए जरूरी खबर हैं, क्योंकि राजधानी में अगले दो दिन पानी की सप्लाई नहीं होने वाली है, 21 और 22 जून को भोपाल में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
Trending Photos
Bhopal News: भोपाल में अगले दो दिन यानि 21 और 22 जून के पानी की सप्लाई प्रभावित होने वाली है. राजधानी में अगले दो दिनों तक वाटर सप्लाई नहीं होगी, जिसका असर शहर के 90 से ज्यादा इलाकों पर होने वाला है. बताया जा रहा है कि फ्लाई ओवर निर्माण के काम की वजह से पानी का शट डाउन रहेगा. पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में राजधानी के लोग पानी को जमा कर सकते हैं.
इन इलाकों में होगा असर
राजधानी भोपाल में नगर निगम की तरफ से बताया गया कि 21 और 22 जून को शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी. जिन इलाकों में अगले दो दिनों तक पानी नहीं आएगा उनमें छोटी मस्जिद के पास वाली गलियों में, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरूबक्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंग्स, खजूर वाली गली, शांतिनगर एवं आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी.
इसी तरह इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लॉज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहीन कॉलोनी, सुंदर नगर, मस्जिद एहल-ए-हदीस, बावना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अय्यूब कॉलोनी, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल क्षेत्र, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेगराइज्ड मार्केट, इसाई गंज, दुलीचंद का बाग क्षेत्र में भी वॉटर सप्लाई नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Raisen News: बाल श्रम मामले में मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई, सोम डिस्टिलरी का लाइसेंस सस्पेंड
एमपी नगर भी नहीं होगी पानी की सप्लाई
इसके अलावा राधा-कृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी, फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक, बैरसिया रोड, बाग मुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ति साहब, इंद्रानगर चौकी, सलूजा हॉस्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड क्षेत्र, कांग्रेस नगर क्षेत्र, पुतली घर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, टीला जमालपुरा, नीलम कॉलोनी, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टॉकीज के पास के क्षेत्र, कुम्हारपुरा, बड़वाली मस्जिद, आजाद नगर. राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लॉटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, एमपी नगर फेस-1, ई-2, ई-4 एवं ई-5 अरेरा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा.
बताया जा रहा है कि फ्लाई ओवर निर्माण की वजह से दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसके अलावा मानसून के पहले मरम्मत का काम भी पूरा किया जाना है. ऐसे में दो दिनों 90 से ज्यादा इलाके पानी सप्लाई से प्रभावित रहेंगे. जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी वहां के निवासी पानी जमा कर सकते हैं. क्योंकि शनिवार और रविवार को पानी की किल्लत हो सकती है.
भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः PM मोदी MP में करेंगे इस अभियान की शुरुआत, किसानों को मिलेगा लाभ