मध्य प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. बुधवार को बांसखेड़ी कोलार हुई घटना के बाद बीजेपी विधायक यशपाल ने बोला की वो विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे. वहीं कांग्रेस ने इसे नगर निगम और सरकार की लापरवाही का यह परिणाम बताया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग्स अनकंट्रोल हो गए हैं. पहले हुई घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद भी बालातों में कोई सुधार नहीं आया. बुधवार को बांसखेड़ी कोलार हुई घटना के बाद बीजेपी विधायक यशपाल ने बोला की वो विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे. इससे पहले भी उन्होंने इस तरह के मामलों को लेकर सवाल किया था. वहीं कांग्रेस ने इसे नगर निगम और सरकार की लापरवाही का यह परिणाम बताया है.
बीजेपी विधायक विधानसभा में ले जाएंगे मामाल
बीजेपी विधायक बोले नगर निगम और नगर पालिकाओं को चिंता करने की जरूरत है. उन्हें ये सोचने का जरीरत है कि आखिर नशबंदी के बाद भी प्रजनन क्यों बढ़ रहा है. वो विधानसभा में फिर आवारा कुत्तों का मुद्दा उठाएंगे.
अब तक कर्च हो गए हैं 19 करोड़
विधानसभा के आंकड़ो के मुताबिक साल 2021 तक 5 साल में कुत्तों की नसबंदी पर करीब 19 करोड़ खर्च, लेकिन फिर भी आवारा कुत्तों पर लगाम नहीं. बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने 2021 में विधानसभा में सवाल पूछा था. इसमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर में खर्च हुए पैसे के बारे में जवाब मिला था.
राजधानी में अब तक की तीसरी घटना
दरअसल बुधवार को हुई राजधानी भोपाल में तीसरी घटना है. जब आवारा कुत्तों ने किसी बच्चे को नोचा हो. इसके पहले मुख्यमंत्री भी ऐसी घटनाओं पर नाराजगी जता चुके हैं. बावजूद इसके आवारा कुत्तों पर लगाम नहीं लग पा रही है. नीमच, धार में भी इस तरह की घटनाएं आ चुकी हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुत्तो को लेकर काफी बवाल हुआ था. अब एक बार फिर भोपाल की घटना से मामला गर्मा गया है.
कांग्रेस ने साथ निशाना
कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने पूरे मामले पर कहा कि यह नगर निगम और सरकार की लापरवाही का यह परिणाम है. बीजेपी के नेता सिर्फ प्रपंच करते हैं. भोपाल का नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. योजनाएं को केवल भ्रष्टाचार के लिए उपयोग किया जाता है. बजट की सिर्फ खानापूर्ति की जा रही. आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है और बच्चे इसके शिकार हो रहे है.
बांसखेड़ी कोलार में कुत्ते ने नोच ली थी बच्ची की आंख
बता दें बुधवार की शाम बांसखेड़ी कोलार में रहने वाली 7 साल की सुहानी को कुत्ते ने नोंच दिया. परिजन और पड़ोसी उसे एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में लेकर दौड़ लगाते रहे. आखिर रात में उसे हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। रात में डॉक्टरों ने बच्ची का ऑपरेशन किया। आंख की पलक पूरी तरह से डैमेज हो गई है.