मध्य प्रदेश के शिक्षकों (MP Teachers) के लिए बड़ी खबर है. एमपी के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Indar singh parmar) ने जानकारी दी है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के शिक्षकों (MP Teachers) के लिए बड़ी खबर है. एमपी के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Indar singh parmar) ने जानकारी दी है कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब उम्मीदवारों के सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इसके लिए समिति गठित कर दी गई है.
दरअसल जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों द्वारा लगातार आपत्तियां दी जा रही थी. 2018 की परीक्षा में जिन शिक्षकों का चयन नहीं हुआ है, उनके सभी शिकायतों का परीक्षण यह समिति करेगी.
आयुक्त लोक शिक्षण ने उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 में अमान्य आवेदनों, उनके प्राप्त अभ्यावेदनों एवं उनके निराकरण के पश्चात पुनः नए सिरे से आवेदनों एवं अभ्यावेदनों के निरीक्षण के लिए संचालक ,लोक शिक्षण सहित वरिष्ठ अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। pic.twitter.com/jhbq1jU0Bb
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) March 25, 2022
और माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी विषय हेतु स्नातक में अंग्रेजी भाषा के संबंध में परीक्षण कर सात दिवस के भीतर अपनी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी।
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) March 25, 2022
जारी आदेश के मुताबिक यह समिति 7 दिन के अंदर कई मामले पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. जिसमें एक नियमित कोर्स के साथ एक प्राइवेट अच्छा दूरस्थ शिक्षा प्रणाली (distance education system) से प्राप्त डिग्री, दोनों कोर्स नियमित, दोनों कोर्स प्राइवेट दूरस्थ शिक्षा (distance education system) से डिग्री पर आ रही आपत्तियों पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके अलावा एटीकेटी के कारण एक साथ दो डिग्री परिलक्षित होना इसका भी परीक्षण समिति करेगी. वहीं माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी विषय हेतु स्नातक में अंग्रेजी भाषा की स्थिति पर आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा.
WATCH LIVE TV