होटल के कमरे में मृत मिले भाजपा नेता, महिला रिश्तेदार के साथ रुके थे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1096853

होटल के कमरे में मृत मिले भाजपा नेता, महिला रिश्तेदार के साथ रुके थे

सांची ब्लाक के ग्राम पंचायत उमरिया के सरपंच प्रतिनिधि भाजपा नेता भावेश पुरोहित सांची के होटल जैन श्री पैलेस में महिला रिश्तेदार के साथ रुके थे. जो सुबह मृत अवस्था में मिले हैं.

होटल के कमरे में मृत मिले भाजपा नेता, महिला रिश्तेदार के साथ रुके थे

राजकिशोर सोनी/रायसेनः रायसेन जिले के ग्राम पंचायत उमरिया सरपंच प्रतिनिधि भाजपा नेता भावेश पुरोहित की सांची जैन श्री होटल के कमरे में लाश मिली है. पुलिस के अनुसार भावेश किसी महिला रिश्तेदार के साथ रूके थे. महिला ने ही पुलिस को जानकारी दी. होटल में शव की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद भावेश पुरोहित के परिजन मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कारण
सांची ब्लाक के ग्राम पंचायत उमरिया के सरपंच प्रतिनिधि भाजपा नेता भावेश पुरोहित सांची के होटल जैन श्री पैलेस में महिला रिश्तेदार के साथ रुके थे. जो सुबह मृत अवस्था में मिले हैं. एडिशनल एसपी अमृत मीना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है सांची के अस्पताल में भावेश पुरोहित की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. 

पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. फारेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

स्वास्थ्य मंत्री के थे करीबी
भाजपा नेता भावेश पुरोहित मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एंव क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी के बहुत ही करीबी बताए जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए बड़ी खबर! कृषि मंत्री ने बताया कब तक मिलेगा मुआवजा
सांची थाना प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि सुबह जैन श्री होटल से सूचना मिली है कि भावेश पुरोहित उठ नहीं रहे हैं. उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्त घोषित कर दिया. वो एक महिला के साथ रुके थे जो सागर की रहने वाली है. मामले की जांच की जा रही है.

 

WATCH LIVE TV

Trending news