उधार सामान न देने पर इतना भड़का ग्राहक, दुकानदार का बना दिया ऐसा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1270780

उधार सामान न देने पर इतना भड़का ग्राहक, दुकानदार का बना दिया ऐसा हाल

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दुकानदार को अपने ग्राहक के लिए उधार सामान न देना बहुत महंगा पड़ गया. क्योंकि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्साया ग्राहक पहले घर गया और वापस आकर उसने दुकानदार के साथ कुछ ऐसा किया जिससे सब हैरान हैं. 

उधार सामान न देने पर इतना भड़का ग्राहक, दुकानदार का बना दिया ऐसा हाल

हरीश गुप्ता/छतरपुर। ''चोरी ऊपर से सीना जोरी'' यह कहावत तो आप सभी ने बहुत सुनी होगी. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है और उसे यही कहावत याद आती है. क्योंकि यहां एक दुकानदार को ग्राहक के लिए उधार सामान न देना इतना महंगा पड़ गया कि ग्राहक ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उल्टा दुकानदार पर ही छूठा केस बनवाने की तैयारी भी कर ली. तो जानिए यह पूरा मामला. 

उधार सामान न देने पर भड़का ग्राहक 
दरअसल, पूरा मामला छतरपुर का है. जहां के ग्राहक दुकान पर पहुंचा और उसने दुकानदार से उधार सामान मांगा, लेकिन दुकानदार ने यह कहते हुए ग्राहक को सामान देने से मना कर दिया कि उसने पुराना उधारी का पैसा नहीं दिया, इसलिए वह सामान नहीं दे सकता. जिस पर ग्राहक को गुस्सा आ गया और वह अपने घर गया, जहां से वह और परिजनों को लेकर आया और उसने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट कर दी. जिससे दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. 

ग्राहक ने खुद के सिर पर मारी ईट 
पीड़ित दुकानदार सजल जैन ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बडकुल चौक में उसकी किराने की दुकान है. सजल जैन का आरोप है कि एक ग्राहक ने उधार सामान मंगा लेकिन पुरानी उधारी की वजह से उसने उधार देने से मना कर दिया, इस पर दुकानदार और ग्राहक के बीच वाद विवाद होने लगा. वाद विवाद इतना बढ़ा कि ग्राहक अपने परिवार और साथियों का लाया और दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. जबकि दुकानदार के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाने के लिए ग्राहक ने अपने सिर पर खुद ही ईट मार ली. 

सीसीटीवी में केद हुई पूरी घटना 
हालांकि ग्राहक को शायद यह बात पता नहीं थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा. क्योंकि उसकी दुकानदार के साथ की गई मारपीट सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. ईट उठाकर खुद के सिर में मारने की घटना भी सीसीटीवी में थी. ऐसे में पुलिस ने इस सीसीटीवी की मदद से झूठी शिकायत लिखवाने आये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. छतरपुर के सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news