Assembly Election 2023 korea District Analysis: पिछले विधानसभा चुनाव में कोरिया जिलों की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वर्तमान में भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब सिंह कमरो है. 2018 में उन्होंने बीजेपी की चंपा देवी पावले को हराया था. आइए जानते हैं सीटों का समीकरण.
Trending Photos
CG Assembly Election 2023 korea District Analysis: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी. कोरिया में तीन विधानसभा सीटे हैं, जिनके नाम भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़ और बैकुण्ठपुर हैं. वर्तमान में इन तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो हैं. मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल हैं. वहीं बैकुण्ठपुर में अंबिका सिंह देव विधायक हैं. आइए समझते हैं जिले की सभी सीटों का समीकरण...
कोरिया जिले की वर्तमान स्थिति
विधानसभा सीट भरतपुर-सोनहत
वर्तमान विधायक- गुलाब कमरो (INC)
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- चंपादेवी पावले (BJP)
विधानसभा सीट मनेन्द्रगढ़
वर्तमान विधायक- डॉ. विनय जायसवाल(INC)
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- श्याम बिहारी जायसवाल (BJP)
विधानसभा सीट बैकुण्ठपुर-
वर्तमान विधायक- अंबिका सिंह देव (INC)
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- भैयालाल रजवाड़े (BJP)
2018 में वोट शेयर-
भरतपुर-सोनहत से बीजेपी 35199 कांग्रेस 51732 और अन्य 46,281. मनेन्द्रगढ़ से बीजेपी 31434, कांग्रेस 35507 और अन्य 30,271. वहीं बैकुण्ठपुर से बीजेपी 43546, कांग्रेस 48885 औऱ अन्य 37,240.
वोटों के आंकड़े-
- वोटों के आंकड़े
भरतपुर-सोनहत में कुल वोटर 158709 थे जिसमें महिला 79431 और पुरुष 79274 थे.मनेन्द्रगढ़ में कुल वोटर 131423 जिसमें महिला 63684 औऱ पुरुष 67737. बैकुण्ठपुर में कुल वोटर 159656 जिसमें महिला 79003 और पुरुष 80650 थे.
2013 के आंकड़े-
2013 के आंकड़े
साल 2013 के आंकड़े की बात करें तो भरतपुर-सोनहत से बीजेपी से चंपा देवी पावले विजेता थी. उन्होंने गुलाब कमरो को हराया था. दोनों के जीत का अंतर 4.01% था. मनेन्द्रगढ़ में बीजेपी पार्टी के श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के गुलाब सिंह को हराया था. दोनों के जीत का अंतर 4.73% था. बैकुण्ठपुर से भैयालाल रजवाड़े ने बेदंती तिवार को हराया था. दोनों के जीत का अंतर 0.95% था.
2008 के आंकड़े-
2008 के आंकड़े
साल 2008 में भरतपुर-सोनहत से बीजेपी के फूलचंद सिंह विजेता थे. उन्होंने कांग्रेस के गुलाब सिंह को हराया था. मनेन्द्रगढ़ के विजेता बीजेपी के दीपक कुमार पटेल थे. उन्होंने रामानुज (NCP) को हराया था.बैकुण्ठपुर के विजेता भैया लाल राजवाड़े बीजेपी पार्टी के थे.उन्होंने बेदांती तिवारी(INC) को हराया था.
2003 के आंकड़े-
2003 के आंकड़े
साल 2003 में मनेन्द्रगढ़ से गुलाब सिंह INC विजेता थे. उन्होंने राम लखन सिंह BJP को हराया था. बैकुण्ठपुर से डॉ. राम चंद्र सिंह देव INC विजेता थे. उन्होंने भैया लाल राजवाड़े BJP को हराया था. बता दें कि साल 2002, 2003 में परिसीमन होने के बाद 2008 में छत्तीसगढ़ की पहली विधानसभा सीट सोनहत-भरतपुर के रूप में बनी थी.
जानकारी के लिए बता दें कि बैकुंठपुर विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. साल 2018 में यहां आईएनसी ने जीत दर्ज की थी. मनेन्द्रगढ़ में भी आईएनसी के डॉ. विनय जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी के श्याम बिहारी जायसवाल को हराया था. भरतपुर-सोनहत में भी गुलाब कमरो ने बीजेपी की चंपादेवी पावले को हराया था. वहीं इस बार तीनों सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे यह देखना होगा.