Cleanest City Indore: देश के सबसे साफ शहर इंदौर ने अब एक और नया कीर्तिमान बनाया है. इंदौर को एक काम के लिए पूरी दुनिया में दूसरा स्थान मिला है, जबकि देश में इंदौर का स्थान पहला आया है. इंदौर की इस उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जाहिर की है.
Trending Photos
Cleanest City Indore: अमित श्रीवास्तव/इंदौर। अरे वाह..भिया, छा गया फिर से हमारा इंदौर (Indore) देश का सबसे साफ शहर इंदौर नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है, सबसे साफ शहर इंदौर के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है. स्वच्छता में छक्का लगाकर देश में नंबर वन का खिताब हासिल करने वाला इंदौर अब सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे से सबसे अधिक निगरानी रखने वाला दुनिया में दूसरे नंबर का शहर बन गया है, जबकि देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
दुनिया में दूसरा तो देश में पहला नंबर
इंदौर सीसीटीवी कैमरे में दुनिया में दूसरे स्थान पर आया है. सुरक्षा मापदंडों का सर्वे करने वाली सिंगापुर की निजी कंपनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. कंपनी का दावा है कि इंदौर कैमरे घनत्व के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है. यानि इंदौर दुनिया का दूसरा ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जबकि इस मामले में देश में इंदौर टॉप पर है.
इंदौर में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
जोन-4 के एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया की पुलिस ने लगातार सीसीटीवी कैमरों में जोर दिया है. कैमकाप अभियान द्वारा भी पब्लिक कैमरों को मुख्यालय के सर्वर से जोड़ा जा चुका है. अपराध नियंत्रण के लिए पब्लिक कैमरों को पुलिस मुख्यालय के सर्वर से हजारों कैमरे जोड़े गए हैं. घरों में लगा कैमरा डीवीआर से कई कैमरे जुड़े हैं. इसमें एक कैमरा ऐसा भी है. जो रोड पर आने-जाने वालों पर नजर रखता है. कैमरा फीड की मदद से इंदौर पुलिस अपराधी तक पहुंचती है.
इंदौर देश में नंबर वन
दरअसल, एक सूची सामने आई है जो सिंगापुर की निजी कंपनी द्वारा जारी की गई है. उस सूची में बताया गया है कि इंदौर में प्रति 1000 व्यक्तियों पर कैमरों की डेंसिटी 62.52 है. इसलिए इंदौर को दुनिया में दूसरा नंबर हासिल हुआ है. इसके अलावा हैदराबाद (41.52) तीसरे, नई दिल्ली (26.70) चौथे और चेन्नई (24.53) पांचवें नंबर पर आया है. जबकि देश में इंदौर को पहला स्थान मिला है.
सबसे ज्यादा सीसीटीवी वाले दुनिया के शहर
ये भी पढ़ेंः कमलनाथ ने BJP को घेरने बनाया खास प्लान, वचन पत्र के साथ एक खास पत्र भी जारी करेगी कांग्रेस