मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में आयोजित की जा रही है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में आयोजित की जा रही है. इसके लिए सीएम अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पचमढ़ी के लिए रवाना बस से रवाना हो गए है. बैठक में एजेंडे के अनुसार मध्य प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर चर्चा की जाएगी.
हमारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य तय है। पचमढ़ी में हम सतत रूप से जारी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उनमें सुधार की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। साथ ही नई योजनाओं की आवश्यकता पर चिंतन करेंगे और प्रदेश की समस्याओं के समाधान का रास्ता निकालेंगे: CM pic.twitter.com/HRhKJ081a1
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 25, 2022
बता दें कि इस बैठक को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहम मानी जा रही है. इसके साथ ही सरकार चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक करने जा रही है. इसमें राज्य के हित में कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.
एकाग्रचित्त होकर हम एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, एक दिशा में, एक मन से, एक संकल्प के साथ हम विचार-विमर्श करेंगे और अधिक तेजी से प्रदेश के विकास और समाज के हर वर्ग के कल्याण की रूपरेखा बनायेंगे। इसलिए आज कैबिनेट की पूरी टीम पचमढ़ी रवाना हो रही है। https://t.co/EhJhXNJnRy pic.twitter.com/XerpSFsqNU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022
चिंतन से ही अमृत निकलेगा
वहीं पचमढ़ी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिंतन से अमृत ही निकलेगा. इस बैठक में जन कल्याणकारी योजनाएं जो प्रदेश में पहले से चल रही है उन पर चर्चा होगी. साथ ही नई योजनाओं पर भी चर्चा किया जाएगा कि किन नई योजनाओं को मध्य प्रदेश में लागू किया जाए, जिससे जनता का कल्याण हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी एक चित्त होकर, एकाग्र होकर एक मन से जनता के कल्याण के लिए चिंतन करेंगे. इसके साथ ही अगर कहीं गैप है तो उसे भी भरने की कोशिश की जाएगी
WATCH LIVE TV