ग्वालियर में एक पेट्रोल पंप का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक वर्दीधारी पहले पेट्रोल टैंक फुल करवाता है, इसके बाद वह रफूचक्कर हो जाता है.
Trending Photos
ग्वालियर: वर्दी और बंदूक के दम पर अवैध उगाही और हफ्ता वसूली के किस्से आम हैं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां वर्दी का दबदबा दिखाकर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने का मामला सामने आया है. ग्वालियर में एक पेट्रोल पंप का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक वर्दीधारी पहले पेट्रोल टैंक फुल करवाता है, इसके बाद वह रफूचक्कर हो जाता है.
पुलिसकर्मी बताया जा रहा युवक
पेट्रोल भरवाने आए व्यक्ति की वर्दी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो पुलिसकर्मी है. वो पुलिस का ट्रैक सूट पहने हुए था, कंधे पर बंदूक भी थी. उसकी गाड़ी में अंग्रजी के अक्षरों में पुलिस भी लिखा हुआ है. हालांकि कुछ लोगों को मानना है कि वो किसी निजी सुरक्षा एजेंसी का गार्ड है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उस व्यक्ति ने पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक रोकी, पेट्रोल भरने के लिए बोला और टैंक फुल कराया. पेट्रोल भरने वाला लड़का जैसे ही पाइप को हैंडिल पर टांगने के लिए पलटा व्यक्ति ने गाड़ी स्टार्ट की और बिना पैसे दिए भाग गया.
ये भी पढ़ें: इंसानों की जान लेने पर आमादा है चाइनीज मांझा, उज्जैन के बाद इस जिले में हुई बड़ी घटना
पेट्रोल पंप कर्मचारी उसके पीछे भागे, लेकिन तब तक वो रफूचक्कर हो गया. पूरा माजरा फूलबाग चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. पेट्रोल पंप संचालक ने अभी किसी तरह की शिकायत नहीं कराई है.
CM दे चुके हैं नसीहत
सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) कई बार खुले मंच से पुलिसकर्मियों को कार्यशैली में बदलाव करने की नसीहत दे चुके हैं. बावजूद इसके पुलिसकर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ग्वालियर से वायरल हो रहा ये वीडियो इसी बात का सबूत है कि पुलिसकर्मियों को सीएम की बातों का कोई असर नहीं हो रहा है.
WATCH LIVE TV