रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप (mla chetanya kashyap) ने महलवाड़े के सौंदर्यीकरण (ratlam mahalwara renovation) के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है, लेकिन इनका ये प्रयास कांग्रेस के निशाने पर आ गया है.
Trending Photos
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व के महलवाड़ा को दर्शनीय बनाने (ratlam mahalwara renovation) की शुरुआत हो रही है. रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप (mla chetanya kashyap) ने महलवाड़े के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधी से 25 लाख रूपए देने की घोषणा की है. इससे जल्द ही मुख्य द्वार का स्वरूप बदलने का काम शुरू हो जाएगा.
अधिकारियों के हुई चर्चा
रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम से भी इस मामले में चर्चा की है. सबसे पहले रतलाम महलवाड़ा (ratlam mahalwara) के मुख्य द्वार के बाहरी स्वरूप को संवारने एवं वहां लगी ऐतिहासिक घड़ी चालू करने का कार्य होगा. इसके बाद राजमहल के सौंदर्यीकरण की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.
महल पर सियासत
भाजपा विधायक का ये प्रयास कांग्रेस के निशाने पर आ गया है. कांग्रेस का आरोप है कि 40 साल बाद भाजपा को महल की याद आ रही है. इसपर पहले ध्यान दिया गया होता तो सायद ये खंडहर न हुआ होता. मात्र 25 लाख रुपए में इस महल के लिए क्या हो सकता है.
वीडियो देखें: deer video viral: हिरण ने मारी ऐसी छलांग, चौंधिया गई आंखें
कांग्रेस इस महल के दुर्दशा का जिम्मेदार भाजपा को ठहरा रही है. कांग्रेस का कहना है कि अब पूरा क्षेत्र रहवासी इलाका बन गया है. महल खंडहर बन चुका है. 40 साल से यहां भाजपा का कब्जा रहा. पहले हिम्मत कोठारी फिर फिर चेतन्य काश्यप यहां से विधायक हैं, लेकिन भाजपा इतने सालों बाद महल सुधार की बात कर रही है.
ऐतिहासिक धरोहर है महलवाड़ा
रतलाम का महलवाड़ा (ratlam mahalwara) शहर के इतिहास की प्रमुख व सबसे बड़ी धरोहर है. महल के भीतर आज भी राजा-महाराजाओं के समय की जीजें हैं. यहां कई तहखाने भी हैं, लेकिन देखरेख के आभाव में इसके कई हिस्से धराशायी व जीर्णक्षिण हो गए हैं. बाहरी हिस्से में लोगों ने कब्जा जमा लिया है.
WATCH LIVE TV