Raju Srivastava Doylak: दनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज भले ही दुनिया को अलविदा कह गए. लेकिन लोगों के दिों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे. हम आपको राजु श्रीवास्तव के कुछ शानदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़कर आप उन्हें याद कर सकते हैं...
Trending Photos
RIP Raju Srivastava Comedian: अपने अनोखे अंदाज और जोक्स से सबको को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज नहीं रहें. बता दें कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से वो एम्स में भर्ती थें. कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव गजोधर भईया के नाम से जाने जाते थे. राजू श्रीवास्तव आज भले ही दुनिया में न रहें, लेकिन उनकी कॉमेडी हमेशा जिंदा रहेगी. आज हम आपको राजू श्रीवास्तव के निधन पर कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप गम में भी हंस देंगे.
1. मेरे जिंदगी का मूल मंत्र यही है कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि लोग बोले भाई तू रहने दे हम कर लेंगे.
2. जो हंसे उसका घर बसे और जिसका घर बसे फिर पूछो कभी हंसे...
3. एक शिक्षक ने क्लास में बच्चों से पूछा कि किस किस के घर टॉयलेट बना है. सबने हाथ उठाया, बस एक बच्चे ने हाथ नहीं उठाया. इस पर टीचर ने कहा क्यों तुम्हारे घर में टॉयलेट नहीं बना है, तो बच्चा बोला नहीं मास्टर जी हमारे घर पर दाल- चावल बना है...
4. अपना देश इतना अजूबा है, इतना प्यारा है कि चाहे किसी भी राज्य का गांव हो, वहां अंग्रेजी चाहे ना आती हो लेकिन एक शब्द अंग्रेजी में ही लिखते हैं- ब्यूटी पार्लर. आज तक कहीं भी आपने ये नहीं लिखा देखा होगा ब्यूटी पार्लर को हिंदी में महिला मुख काया पलट जादुई केंद्र...
5. अपने देश में कुछ ऐसे शहर ऐसा लगता कि कुछ कह रहे हैं. उनमें एक दबंगाई है, मर्दानगी है, एक गुस्सा है जैसे चित्तौड़गढ़, राजथम्भौर, विजयवाड़ा, भडिंठा. वहीं, कुछ ऐसे है जिन्हें सुन लगता है कि दम नहीं, कमजोर हैं, जैसे- बरेली, उरई, पुरी, पुणे, चुरू.
6. मैंने जब कुत्तों से बातचीत की तो पता चला कि कुत्ते एक बात को लेकर इतना हैरान है, परेशान हैं, सौ साल से परेशान हैं वह रहते हैं कि इंसान को इस बात में क्या मजा आता है कि हमें घर पर खरीद कर लेकर जाते हैं और बॉल फेंकते हैं और कहते हैं कि जाकर लेकर आओ. इसमें एंजॉयमेंट क्या है...?
7. गजोधर मंत्री साहब के पास गया
मंत्री- हां तो क्या समस्या है तुम्हारी
गजोधर- गांव में बारिश नहीं हो रही है
मंत्री- तो हम इसमें क्या करें ?
गजोधर- सुना है अब सारा काम कंप्यूटर से हो जाता है.
मंत्री- हां तो?
गजोधर- तो थोड़ा पानी डाउनलोड करवा दीजिये ना....
8. साली- जीजा जी हम पास हो गए हैं मिठाई खिलाइए
जीजा जी- हां खिला देंगे खिला देंगे पहले और पास हो जाओ...
9. एक आदमी टिकट लेने गया
आदमी क्लर्क से- बाबू जी नीचे की सीट दे दीजिए.
क्लर्क- लोअर बर्थ सब जा चुकी है. अच्छा क्या पुलिस में हो, क्या एंटीकरप्शन, क्या नेता हो, नहीं साहब
तो ला पांच सौ रुपये दे दे...
10. एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया.
उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है?
लड़के का पिता- सीए हैं.
उन्होंने पूछा- छोरा की बहन काई करे है?
लड़के का पिता- वो भी सीए है.
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है?
लड़के का पिता- वो भी सीए है.
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है,
मतलब आप भी सीए ही होंगा?
लड़के का पिता- ना ना मैं तो घाघरा ब्लाउंज कटींग करू, ये सब लोग सीए हैं.
ये भी पढ़ेंः नहीं रहे Raju Shrivastav,कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम,इस शो ने बदल दी जिंदगी