DB Mall Namaz: मॉल में नमाज को कांग्रेस का समर्थन,अवनीश बुंदेला बोले-बजरंग दल ने किया राक्षसी कार्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1323768

DB Mall Namaz: मॉल में नमाज को कांग्रेस का समर्थन,अवनीश बुंदेला बोले-बजरंग दल ने किया राक्षसी कार्य

DB Mall Nawaz controversy: डीबी मॉल में नमाज को कांग्रेस ने समर्थन दिया है.नामज पर सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस बोली -बजरंग दल ने की गुंडागर्दी. साथ ही सरकार से हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग है.

DB Mall Namaz

प्रमोद शर्मा/भोपाल:राजधानी के डीबी मॉल (DB Mall) में नमाज पढ़ने को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है. मॉल में नमाज पढ़ने का कांग्रेस ने समर्थन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि सनातन धर्म कहता है अगर कोई व्यक्ति भोजन कर रहा है, प्रभु की आराधना कर रहा है या निंद्रा में सो रहा है तो उस समय अगर आप उसमें विघ्न पैदा करते हैं तो आप सबसे बड़े पापी कहलाते हैं. कांग्रेस नेता अवनीश सिंह बुंदेला(Congress leader Avnish Singh Bundela) ने आगे ये भी कहा कि रामायण में भी ऐसे लोगों को राक्षसों की संज्ञा दी गई है.आपको ज्ञात होगा ऋषि मुनि हवन करते थे तो राक्षस लोग उनको हवन नहीं करने देते थे.उसमें विघ्न पैदा करते थे. प्रभु श्री राम ने ऐसे कई सारे राक्षसों का वध किया है और उसको घोर पाप की संज्ञा दी गई है.आज यही घोर पाप डीबी मॉल में जाकर बजरंग दल के लोगों ने किया है.

बजरंग दल पूजा पाठ में डाल रहा है विघ्न 
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मॉल में जो ग्राउंड स्टाफ होता है.वह बेसमेंट में जाकर नमाज भी अदा करता है. कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं और स्नान करते हैं. वो भोजन करते हैं और विश्राम भी करते हैं क्योंकि मॉल ग्राहकों के लिए होता है जो खरीदारी करने आते हैं. उन्होंने कहा कि मज़दूर वर्ग,ग्राउंड स्टाफ जो 12 -14 घंटे में काम करता वो कहां जाएगा ? परंतु बजरंग दल वाले आज बेसमेंट में जाकर उनकी पूजा पाठ में विघ्न डाल रहे हैं.मुझे लगता है कि ये घोर पाप है और इसके ऊपर सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

मिली जानकारी के अनुसार डीबी मॉल के बेसमेंट में सामूहिक नमाज अदा की जा रही थी, तभी हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंच गए और विरोध करते हुए वीडियो बना लिया. इसके बाद हंगामा भी हुआ और हिंदू संगठन के लोगों ने भी जय श्री राम के नारे भी लगाए. साथ ही बजरंग दल (Bajrang Dal) ने मॉल में नमाज पढ़ने का विरोध करते हुए विजय महामंत्र का जाप किया और चेतावनी भी दी कि अगर मॉल में नमाज हुई तो वो हनुमान चालीसा का पाठ करेगा और बड़े स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा.

Trending news