Dhirendra Shastri Video: छतरपुर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का होली मिनल (holi milan) का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ठुमका न लगाने वाले भक्तों को अगले जन्म पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचने की बात कह रहे हैं.
Trending Photos
Dhirendra Shastri Video Viral: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उनका होली (Holi) के मौके पर मजाक में एक बयान दिया जो चर्चा में है. बागेश्वर धाम में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में भक्त मौजूद हुए थे. इस दौरान भक्तों ने फूलों की होली खेली और खूब अबीर गुलाल उड़ाए. उन्होंने ठुमका नहीं लगाने वालों के अगले जन्म पाकिस्तान (pakistan) पहुंचने की बात कही.
'जो ठुमका नहीं लगाएगा वो अगले जन्म पाकिस्तान पहुंचेगा'
नाचते हुए उन्होंने भक्तों सें हंसकर कहा कि जो ठुमका नहीं लगाएगा वो अगले जन्म में पाकिस्तान पहुंच जाएगा. जिसके बाद भक्तों में और ज्यादा उत्साह आ गया और काफी ज्यादा हंसते गाते हुए लोग होली का जश्न मनाने लगे.
ये भी पढ़ें: 17 की उम्र में दुनिया में मनवाया लोहा! MP की शिवांजली ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे
बरसाने की तर्ज पर मनाई होली
बागेश्वर धाम में आयोजित होली मिलन समारोह में धीरेंद्र शास्त्री ने बरसाने की होली के तर्ज पर धाम में भी होली मनाई. इस दौरान चल रहे होली गीतों पर भक्तों के साथ धीरेंद्र शास्त्री नाचते गाते हुए नजर आए. होली मिलन समारोह में लोग अबीर गुलाल के अलावा फूलों की भी होली खेली.
बागेश्वर सरकार ने भक्तों के ऊपर फूलों की बारिश भी की थी इस मौके पर धाम में महिला और पुरूष भक्तों की भारी तादात इकट्ठा हुई थी. तभी बाबा ने मजाक में कहा कि जो ठुमका नहीं लगाएगा वो अगले जन्म पाकिस्तान जाएगा.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ CRPF का प्लान Bastaria Battalion, मांद में घुसकर मारेंगे ये जवान
कार्यक्रम में नेता रहे मौजूद
होली मिलन समारोह में भाजपा और कांग्रेस विधायकों की मंच पर मौजूदगी रही. होली के मौके पर पार्टी भूलकर लोग एक दूसरे से गले मिले. इसके अलावा मंच पर कई और नेता मौजूद रहे जो होली के जश्न में बागेश्वर सरकार के साथ झूमते हुए नजर आए. होली के इस पर्व का उल्लास पूरे धाम में जमकर दिखा और हजारों की संख्या में भक्तों की मौजूदगी रही. बता दें कि होली का उल्लास पूरे देश भर में जोर शोर के साथ मनाया गया और लोगों ने आपस में इसकी खुशियां बांटी.