Digvijay Singh ने सीएम को याद दिलाया अपना कार्यकाल, बताया कैसे 10 सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1153188

Digvijay Singh ने सीएम को याद दिलाया अपना कार्यकाल, बताया कैसे 10 सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ

Khargone Curfew: पहले ही ट्वीट करके मुश्किल में पड़े दिग्गविजय ने फिर बैक टू बैक 2 ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि मेरे १० वर्षों के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ.

Digvijay Singh ने सीएम को याद दिलाया अपना कार्यकाल, बताया कैसे 10 सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में हुई हिंसा में गलत ट्वीट कर खुद के लिए परेशानी खड़ी कर चुके दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर इस मामले पर पोस्ट डाले हैं. दिग्विजय सिंह ने राम नवमी (Ram Navami) के दौरान हुए दंगो को लेकर ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक उन्माद भाजपा का सबसे ख़तरनाक राजनीतिक हथियार है. पहले ही ट्वीट करके मुश्किल में पड़े दिग्गविजय ने फिर बैक टू बैक 2 ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि जिस ज़िले में दंगा होगा उसकी पूरी जवाबदेही जिला कलेक्टर और एसपी की होगी, यदि ये संदेश मुख्यमंत्री दे दें तो कभी दंगा नहीं हो सकता.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे १० वर्षों के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. भाजपा यह जानती है कि बिना पत्थर उछाले कुर्सी नहीं मिलती है, इसलिए हथियार के रूप में कभी जज़्बात को तो कभी जान को हथियार बनाती है. बीजेपी पर कड़क हमला करते हुए साम्प्रदायिक उन्माद भाजपा का सबसे ख़तरनाक राजनीतिक हथियार है. खरगोन में राम नवमी के दिन हुई हिंसा के बाद से कर्फ्यू लगा दिया गया है. फिलहाल स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद जिला प्रशासन ने कुछ ढील दी, जिसके बाद अब कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील मिली. छूट पर
खरगोन जिले की कलेक्टर और डीएम अनुग्रह ने बताया था कि कर्फ्यू में यह ढील केवल महिलाओं के लिए है. इस दौरान वो सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक घर से बाहर निकल पाएंगी. कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील देने से महिलाएं जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर जा सकती हैं.

हनुमान जयंती के जुलूस में पुलिस की अनुमति के बाद ही बजेंगे गाने! इन शर्तों का करना होगा पालन

इस दौरान केवल 4 तरह की दुकानों को खोले जाने की छूट है. इनमें किराने का सामान, सब्जियां, दूध और मेडिकल की दुकानें हैं. इस दौरान केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए गाड़ियों के इस्तेमाल की छूट मिलेगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खरगोन हिंसा मामले में अब तक 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

 

WATCH LIVE TV

Trending news