Gold Price Today: फिर बढ़े सोने के दाम, खरीदी से पहले जानिए कितना है आज का सराफा भाव
Advertisement

Gold Price Today: फिर बढ़े सोने के दाम, खरीदी से पहले जानिए कितना है आज का सराफा भाव

Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. सराफा बाजार में जमकर गहनों की खरीददारी हो रही है. अगर आप भी ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जाने आज के सराफा बाजार में सोनेऔर चांदी का भाव...

Gold Price Today: फिर बढ़े सोने के दाम, खरीदी से पहले जानिए कितना है आज का सराफा भाव

Gold Price Today: लंबे ब्रेक के बाद शुभ कार्य शुरू हो गए हैं. शादियों के सीजन में सराफा बाजार में जमकर खरीददारी हो रही है. इसी कारण बाजार में हलचल तेज है. कीमती धातुओं ( साने और चांदी ) की कीमत में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, पिछले 10 दिनों की तुलना में बात करें तो 24 कैरेट 8 ग्राम सोने के 752 रुपये बढ़ गए हैं. हालांकि चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है.

अगर आप भी आज सोना चांदी या गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बाजार जाने से पहले सोना चांदी के रेट के अलावा कुछ जरूरी जानकारी जान लें, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.

MP News Today Live: यहां मिलेगी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर खबर, जानें लेटेस्ट अपडेट

भोपाल इंदौर सराफा बाजार
इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में लगातार पहले नवंबर से सोने के भाव बढ़ रहे हैं. 11 नवंबर के मुकाबले देखा जाए तो आज यानी 21 नवंबर को साने के भाव 752 रुपये बढ़ गए हैं. 11 नवंबर को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 40,768 रुपये था जो आज 41,520 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कल के मुकाबले सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है.

Video: सतपुड़ा में पर्यटकों को मजा आ गया! कभी कभार ही ऐसे दिखते हैं टाइगर

इंदौर, भोपाल, रायपुर में सोना चांदी के रेट इस तरह हैं

सोने के रेट
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 4,943 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 39,544 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,190 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 41,520 रुपये

ये भी पढ़ें: घर में भूलकर न लगाएं ये 5 पौधे, आर्थिक तंगी से हो जाएंगे बर्बाद

चांदी के रेट
पिछले 10 दिनों में चांदी के भाव में काफी उतार चढ़ाव आया, लेकिन 11 नवंबर के मुकाबले 21 नवंबर को चांदी के दाम वैसे ही बने हुए हैं. हालांकि 18 नवंबर के मुकाबले इसमें 500 रुपये की तेजी आई है.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 67.5 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 67,500 रुपये है

VIDEO: अक्ल बड़ी या भैंस! वीडियो देख इसी सवाल में उलझ जाएगा दिमाग, चकराने लगेगा सिर

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Trending news