Guna News: पानी पूरी खा रहा था शख्स, गले में महसूस हुआ अजीब, देखा तो निकला मांस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2333500

Guna News: पानी पूरी खा रहा था शख्स, गले में महसूस हुआ अजीब, देखा तो निकला मांस

MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में पानी पूरी में मांस के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर जांच कर रही है.

 

Guna News: पानी पूरी खा रहा था शख्स, गले में महसूस हुआ अजीब, देखा तो निकला मांस

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के गुना शहर में पानी पूरी में मांस के टुकड़े मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी पूरी के सैंपल लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, गुना के पीजी कॉलेज के सामने एक पानी पूरी विक्रेता पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि उसने पानी पूरी में मांस मिलाकर बेचा. एक ग्राहक को पानी पूरी खाने के बाद जीरे के पानी में मांस का स्वाद महसूस हुआ. इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग मौके पर पहुंचा और सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है. यह दुकान पिछले 25 सालों से चल रही है और यहां पानी पूरी के लिए हमेशा भीड़ लगी रहती है. इस घटना से पानी पूरी के शौकीनों में डर फैल गया है.

पानी पुरी में मिले मांस के टुकड़े 
बता दें कि गुना पीजी कॉलेज के सामने एक विक्रेता पिछले 25 सालों से पानी पूरी बेच रहा है. इस ठेले पर मिलने वाली पानी पूरी लोगों को इतनी पसंद आती है कि यहां हर दिन भीड़ लगी रहती है. शुक्रवार को एक व्यक्ति पानी पूरी खाने आया था. इस दौरान जब उसने पानी पूरी खाने के बाद जीरे का पानी पिया तो उसे मुंह में कुछ अजीब सा महसूस हुआ. गौर से देखने पर पता चला कि वह पानी पूरी के अंदर मांस के टुकड़े निगल रहा था.

यह भी पढ़ें: इंदौर की रंगीन रातों पर ग्रहण! नाइट कल्चर बंद, अब रात में नहीं दिखेगी बाजारों की चकाचौंध

 

खाद्य सुरक्षा टीम ने शुरू की जांच 
व्यक्ति (ग्राहक) ने सबसे पहले ठेले संचालक को इस बारे में बताया और खाद्य सुरक्षा विभाग को भी फोन पर सूचना दी. विभाग से इंस्पेक्टर नवीन कुमार जैन मौके पर पहुंचे और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. बताया जा रहा है कि अगर इस बात की पुष्टि होती है कि विक्रेता ने पानी पुरी में मांस मिलाकर बेचा है तो विभाग उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर सकता है.

रिपोर्ट- नीरज जैन

Trending news