नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गृहमंत्री का आभार जताया है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में हिजाब विवाद एक बार फिर गर्माता नजर आ रहा है. क्योंकि दतिया की एक कॉलेज ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था. दतिया गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में यह मामला फिर चर्चा में है. हालांकि मामले सामने आते ही नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं, इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया है मध्य प्रदेश में हिजाब बैन को लेकर कोई भी मसला विचाराधीन नहीं है, जिस पर कांग्रेस विधायक ने उनका आभार जताया है.
आरिफ मसूद ने जताया नरोत्तम मिश्रा का आभार
नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गृहमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ''पीड़ित परिवार ने गृह मंत्री से मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने दोबारा स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में हिजाब बैन को लेकर कोई भी मसला विचाराधीन नहीं है.''
अफवाहों से रहे सावधान
वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुस्लिम समाज के लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि ''मुस्लिम समाज अफवाहों से बिल्कुल सावधान रहें. मसूद ने कहा कि सभी विद्यार्थी स्कूल कॉलेज जाए अच्छे से एग्जाम दे कोई विवाद की बात नहीं है.''
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में हिजाब विवाद सामने आने के बाद कहा कि मध्य प्रदेश में हिजाब पर बैन लगाने से संबंधित किसी भी मामले पर विचार नहीं किया जा रहा है. जबकि दतिया में जो मामला सामने आया है उसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
दतिया के पीजी कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला वैलेंटाइन-डे के रोज का है. विहिप, बजरंग-दल और दुर्गा-वाहिनी के कार्यकर्ता डिग्री कॉलेज में चल रही गतिविधियां देखने आए थे. इसी दौरान जब उन्होंने वहां दो छात्राओं को हिजाब में देखा, तो उन्होंने इसपर विरोध जताया था. मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा था. मामला सामने आने के बाद बाद प्राचार्य ने मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया. नोटिस में कहा गया कि अब कोई भी धर्म विशेष की ड्रेस पहनकर कॉलेज में ना आए नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि प्राचार्य आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है. सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. हिजाब पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं.
ये भी पढ़ेंः Hijab Controversy: नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र में लगा हिजाब पर बैन, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
WATCH LIVE TV