गृहमंत्री का बड़ा ऐलान, होमगार्ड कैडर नहीं होगा बंद, जल्द होंगी भर्तियां
Advertisement

गृहमंत्री का बड़ा ऐलान, होमगार्ड कैडर नहीं होगा बंद, जल्द होंगी भर्तियां

गृहमंत्री ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गई हैं. साथ ही बाढ़ में राहत और बचाव कार्य के लिए 160 नई बोट भी खरीदी गई हैं.

गृहमंत्री का बड़ा ऐलान, होमगार्ड कैडर नहीं होगा बंद, जल्द होंगी भर्तियां

भोपालः मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है. गृहमंत्री ने कहा कि होमगार्ड कैडर को डाइंग कैडर नहीं माना जाएगा और विभाग बंद नहीं होगा. जल्द ही होमगार्ड विभाग में नई भर्तियां शुरू होंगी. आखिरी बार होमगार्ड विभाग में सिंहस्थ के समय भर्तियां हुईं थी. गृहमंत्री ने बताया कि होमगार्ड जवानों का कॉल ऑफ भी 3 साल में होगा. इस पर जल्द ही कैबिनेट की मुहर लग जाएगी. 

आज मंत्रालय में मानसून की तैयारियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि सरकार होमगार्ड जवानों को हित में जल्द ही फैसले लेने जा रही है. प्रदेश में मानसून का आगमन हो चुका है. ऐसे में गृहमंत्री ने आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार की गई आपदा चेतावनी और प्रतिक्रिया प्रणाली का बेहतर प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं. 

गृहमंत्री ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गई हैं. साथ ही बाढ़ में राहत और बचाव कार्य के लिए 160 नई बोट भी खरीदी गई हैं. साथ ही 17 ड्रोन भी खरीदे गए हैं. इस तरह अब राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के पास 276 बोट हो गई हैं. 

Trending news