IND vs AUS U19 WC Final LIVE: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को एकतरफा मुकाबले में मात दे दी. इसी के साथ टीम इंडिया का अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया.
Trending Photos
IND vs AUS U19 WC Final LIVE: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को एकतरफा मुकाबले में 79 रनों से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 174 रन बनाकर ढे़र हो गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता है.
बता दें कि भारत के तरफ से ओपनर बैटर आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाएं. उन्होंने 77 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के साहसिक पारी खेल कर आउट हुए. वहीं मुशीर खान ने 22 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं मुरुगन अभिषेक ने टीम इंडिया को जिताने की कोशिश की लेकिन 42 रन बनाकर वो आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया ने खुद को संभाला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सैम कोन्सटास का विकेट सस्ते में गंवा दिया था. इसके बाद कप्तान वेगबेन और हैरी डिक्सन ने 78 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों को नमन तिवारी ने आउट किया. 99 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को संभाला. इसके बाद ओलिवर पीक ने तूफानी बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को 250 रनों के पार पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा हरजस सिंह ने 55 रन बनाएं. उसके बाद कप्तान वेगबेन ने 48 रन और ओपनर हैरी डिक्सन ने 42 रनों की पारी खेली. अंत में ओलिवर पिक ने नाबाद 46 रन बनाए.
ऐसा था टीम इंडिया का प्लेइंग-11
प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया U19: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.
भारत U19: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.