Indian Railway: इंदौर से अयोध्या के लिए यहां से मिलेगी ट्रेन, जल्द ही मिल सकती है ये बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2040269

Indian Railway: इंदौर से अयोध्या के लिए यहां से मिलेगी ट्रेन, जल्द ही मिल सकती है ये बड़ी सौगात

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान कराया जाएगा. पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां जोर पर हैं. देशभर के लोग अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं. रेलवे भी अयोध्या जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है.

Indian Railway: इंदौर से अयोध्या के लिए यहां से मिलेगी ट्रेन, जल्द ही मिल सकती है ये बड़ी सौगात

Indore To Ayodhya train: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान कराया जाएगा. पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां जोर पर हैं. देशभर के लोग अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं. रेलवे भी अयोध्या जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी कड़ी में इंदौर से अयोध्या तक सीधे ट्रेन चलाने की मांग भी की जा रही है. 

बता दें कि अगर इंदौर से अयोध्या के लिए सीधे ट्रेन शुरू हुई तो हजारों श्रद्धालुओं को इसका लाभ भी मिलेगा. वर्तमान में उज्जैन से अयोध्या के लिए 3 ट्रेन चल रही है.

उज्जैन से 3 ट्रेनें अयोध्या के लिए
फिलहाल इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन नहीं है, इसलिए इंदौर के लोगों को उज्जैन पहले जाना पड़ता है. उसके बाद वहां से लोगों को ट्रेन मिलती है. वर्तमान में उज्जैन से अयोध्या के लिए 3 ट्रेन हैं, जिसमें वाराणसी सिटी साबरमती, दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस,  मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस शामिल है. तीनों ही ट्रेन साप्ताहिक है.

बस सर्विस मिलती है
इंदौर से अयोध्या जाने के लिए ट्रेन तो नहीं लेकिन बस जरूर चल रही है. यहां से कई प्राइवेट बस ऑपरेटर की स्लीपर बसें चल रही हैं, जो 17 से 18 घंटे में अयोध्या पहुंचाती हैं. इन बसों का किराया 1500 से लेकर 1900 रुपये तक का है. जिसमें एसी और नॉन एसी दोनों शामिल हैं.

AiCTSL ने शुरू की कोशिश
भव्य राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. ऐसे में AiCTSL  (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस) सीधे इंदौर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने की कोशिश में हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसके टेंडर भी ऑनलाइन जारी हो गए हैं. जल्द ही बस सेवा शुरू हो सकती है.

हवाई यात्रा की भी सुविधा नहीं
गौरतलब है कि अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण भी हो गया है. ऐसे में अगर इंदौर से एयर कनेक्टिविटी की सौगात भी जल्द भक्तों को मिल सकती है. लेकिन अगर आपको हवाई मार्ग से अयोध्या फिलहाल में पहुंचना है तो इंदौर से लखनऊ, इंदौर से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट है. यहां से आप वाया रोड अयोध्या जा सकते हैं.

Trending news