ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MP को दी एक और सौगात, इस शहर से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1101641

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MP को दी एक और सौगात, इस शहर से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू

इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़े. उन्होंने पीएम मोदी और सिंधिया का आभार जताया. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MP को दी एक और सौगात, इस शहर से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू

भोपालः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को एक और बड़ी सौगात दी है. अब पर्यटन नगरी खजुराहो से देश की राजधानी दिल्ली के लिए प्लाइन शुरू हो रही है. खजुराहो से दिल्ली तक जाने के लिए लोगों को अब आसानी होगी. 

सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्पाइसजेट ने दिल्ली से खजुराहो के लिए विशेष सीधी उड़ान की शुरुआत की है. जिसका उद्दघाटन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया, सिंधिया ने कहा कि ''20 फरवरी से शुरू होने वाले खजुराहो महोत्सव का आनंद ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उठा पाएं और आने वाले समय में क्षेत्र की आर्थिक क्षमताओं के विस्तारीकरण को देखते हुए, ये सेवा इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित होगी. 

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़े. उन्होंने भी दिल्ली से खुजराहो के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने पर बधाई दी है. वहीं वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''इस विमान सेवा से देश विदेश के पर्यटकों के लिए खजुराहो की यात्रा अब और सुलभ होगी. परिणामस्वरूप क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं रोज़गार के नये अवसर भी बढ़ेंगे. 

खजुराहो से पुन विमान सेवा शुरु करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का का क्षेत्र की जनता की ओर से आत्मीय अभिनंदन करता हूं. इस अवसर पर मैं स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह जी को भी धन्यवाद देता हूं. 

बता दें कि पिछले साल खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने फिर से कोरोना काल में बंद हुई यह फ्लाइट सेवा फिर से शुरू करने की मांग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की थी. जिसके बाद सिंधिया ने उनकी मांग पर हामी भरी थी. जिसके बाद अब यह फ्लाइट शुरू हो गई है. 

ये भी पढ़ेंः प्रमोशन में आरक्षण मामले पर नहीं बनी बात, इस कारण से दूसरी बैठक भी बेनतीजा

WATCH LIVE TV

Trending news