MP News Live Update: मैहर में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2329109

MP News Live Update: मैहर में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त

MP News Live Update 10 July 2024: आज 10 जुलाई 2024, बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा देश-दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: मैहर में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त
LIVE Blog

MP News Live Update 10 July 2024: आज की तारीख 10 जुलाई 2024 और दिन बुधवार है. आज मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई.  इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज दूसरे दिन भी कांग्रेस की मीटिंग थी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

10 July 2024
21:55 PM

Maihar News: मैहर में बड़ा हादसा
मैहर के NH30 ग्राम बरहिया के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 
पिकअप में सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल 
सूचना पर देहात थाना पुलिस पहुँची मौके पर 
घायलों को लेकर पहुँची इलाज के लिए सिंविल अस्पताल 

 

21:26 PM

MP News: एमपी में चेकपोस्ट बंद करने के फैसले का AIMTC ने किया स्वागत
-एमपी में चेकपोस्ट बंद करने के फैसले का AIMTC ने किया स्वागत
-पुदुचेरी में हुई ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक में स्वागत प्रस्ताव आया
-एमपी के चेकपोस्ट बंद करने के फैसले को बताया ऐतिहासिक निर्णय

 

20:30 PM

Chhindwara News: उप चुनाव की वोटिंग पूरी
-सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में कुल 78.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
-80.00 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं एवं 77.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट किया
-शनिवार, 13 जुलाई को मतगणना कराई जायेगी

 

19:55 PM

Agar Malwa News: प्राचार्य का हुआ दूल्हे की तरह स्वागत
आगर मालवा में प्राचार्य का हुआ दूल्हे की तरह स्वागत
घोड़ी पर बैठा कर निकाला गांव में जुलूस, हुई आतिशबाजी
प्राचार्य का तबादला निरस्त होने पर बच्चों व ग्रामीणों ने मनाई जमकर खुशी
जिले के पालखेड़ी ग्राम में स्थित पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य का 2 दिन पहले आगर कलेक्टर ने किया था ट्रांसफर
पिछले सप्ताह स्कूल में नल कनेक्शन नहीं करने पर सरपंच को fir दर्ज कराने का प्राचार्य का वीडियो हुआ था वायरल

 

19:40 PM

Khandwa News: संदिग्ध आतंकी फैजान को  भोपाल  केंद्रीय जेल  में शिफ्ट किया गया
खंडवा से  पकड़े गए  इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी फैजान को  भोपाल  केंद्रीय जेल  में शिफ्ट किया गया
कल खंडवा न्यायालय ने उसे 22 जुलाई तक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे, तुरंत ही इसे खंडवा जेल भेजा गया था 

 

18:53 PM

Raipur News: 11 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित
11 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन स्थगित
गुरूवार 11 जुलाई को अपरिहार्य कारणों से नहीं होगा जनदर्शन

 

17:50 PM

Amarwara by-election Voting: अमरवाड़ा में शाम 5 बजे तक 72.89% वोटिंग.

17:40 PM

Amarwara By Election: अमरवाड़ा में शाम 5  बजे तक 72.89% वोटिंग हुई है

17:15 PM

Panna News: तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार 11 वर्षीय बालक को मारी जोरदार टक्कर.
रीवा मेडिकल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत.

 

16:37 PM

CG News: रायपुर ब्रेकिंग महादेव सट्टा ऐप मामले में एक और गिरफ्तारी. लम्बे समय से फरार निलंबित आरक्षक सहदेव यादव को ईओडब्लू ने किया गिरफ्तार. ईओडब्ल्यू ने फिल्मी अंदाज में सहदेव को किया गिरफ्तार. राजंनादंगाव के सोमनी स्थित ढाबे से किया गिरफ्तार. ईओडब्लू की टीम सहदेव यादव गिरफ्तार कर राजधानी रायपुर लौट रही..

 

15:39 PM

CG News: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से गुजरने वाली 2 ट्रेनें 13, 20 और 27 जुलाई को कैंसिल रहेंगी. 

चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत मेगा ब्लॉक को लेकर अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा. 

ट्रेनों का परिचालन स्थगित होने पर यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है.

इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित

13, 20 और 27 जुलाई को टाटानगर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

13, 20 और 27 जुलाई को टाटानगर और बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

 

 

14:57 PM

Indore News: इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहवासी पहुंचे कलेक्टर कार्यालय.
वर्ग विशेष के लोगों द्वारा परेशान करने को लेकर किया प्रदर्शन.
रहवासियों ने लगाया वर्ग विशेष के लोगो पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप.
वर्ग विशेष के कुछ लोग उन्हें देते है मारने की धमकी और करते हैं गुंडागर्दी.
प्रदर्शनकर्ताओ ने क्षेत्रीय पार्षद, विधायक, महापौर सहित थाने में भी मौखिक रूप से शिकायत करने की कही बात.

 

14:32 PM

Bhopal News: जनसम्पर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर ने की आत्महत्या
जनसम्पर्क विभाग की असिस्टेंट पूजा थापक ने की आत्महत्या
पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा
पारिवारिक कारणों के चलते की आत्महत्या
घर के अंदर लगाई फांसी
पति, सास और बच्चा भी थे घर पर मौजूद
फांसी पर झूलता देख परिवार ने फंदे से उतारा और पहुंचाया अस्पताल
इलाज के दौरान हुई मौत
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में PRO थी पूजा

14:16 PM

Raipur Breaking News: रानू साहू की जमानत याचिका खारिज
छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित कोयला घोटाला में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका खारिज
विशेष कोर्ट ने रानू साहू की जमानत याचिका की खारिज

13:40 PM

Amrawara by-election: अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने अपना वोट डाला.

 

13:40 PM

Amrawara by-election: अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने अपना वोट डाला.

 

13:01 PM

Moahan Cabinet Meeting:
मंत्रालय में चल रही मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दे रहे कैबिनेट के फैसलों की जानकारी

 

12:55 PM

Satna News:  सामूहिक हत्या से हड़कंप
सतना शहर के नजीराबाद में सामूहिक हत्या से हड़कंप
एक महिला समेत उसके दो मासूम बच्चों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया
कुछ दूरी से गुजर रहे रेलवे ट्रैक में मृतक महिला के पति की मिली लाश 
क्षेत्र में फैली सनसनी

 

12:25 PM

Bilaspur news: रेलवे हॉस्पिटल में हंगामे के आसार
बिलासपुर रेलवे में अप्रेंटिस ट्रेनिंग छात्र की करंट से मौत के बाद बड़ी संख्या में बिलासपुर पहुंच रहे हैं अन्य अप्रेंटिस छात्र
बिलासपुर रेलवे अस्पताल पर भारी हंगामा होने के आसार 
बड़ी संख्या में जवान हुए तैनात 
गेट पर अप्रेंटिस छात्रों ने किया घेराव 

12:05 PM

Bhopal News:
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक शुरू
- CM डॉक्टर मोहन यादव कैबिनेट की बैठक शुरू
- कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट की मिल सकती मंजूरी

11:43 AM

Raipur News: 
सिख समाज के ड्राइवर की पगड़ी गिराने और मारपीट करने के मामले में पुलिसकर्मियों ने सिख समाज से मांगी माफी
सिख समाज ने चारों सिपाहियों को 7 दिन तक गुरुद्वारा में सेवा करने का दिया दंड
8 जून को सिख समाज के ड्राइवर बहादुर सिंह से चार सिपाहियों ने बाल खींचकर की थी मारपीट
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया था समने, जिसके बाद सिख समाज ने इसकी निंदा की थी
गृहमंत्री और एसएसपी से भी शिकायत हुई थी
शिकायत के बाद एसएसपी ने सिपाही चंद्रभान सिंह भदौरिया, सुरेंद्र सिंह सेंगर, रविन्द्र सिंह राजपूत और दानेश्वर साहू को सस्पेंड कर दिया था

11:39 AM

Amarwara By Polls Voting:
अमरवाड़ा में सुबह 11 बजे तक 36.81% मतदान
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

11:32 AM

Jashpur News: तेज रफ्तार वाहन और ट्रक में हुई टक्कर
हादसे में कार सवार 6 लोगों को आई गम्भीर चोट
सभी घायलों को उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल
एक घायल को किया गया अंबिकापुर रेफर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चांपाटोली की घटना

11:12 AM

Gwalior News: गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
हज़ीरा में गत्ता फैक्ट्री देर रात लगी भीषण आग
लाखों रुपए का गत्ता, कागज और कबाड़ जला
दमकल ने 20 गाड़ी पानी डालकर बुझाई आग
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
मनीष अग्रवाल की है फैक्ट्री और गोदाम

10:50 AM

Bhopal News:
ASI ने खुद को मारी गोली
नेहरू नगर पुलिस लाइन स्थित अपने घर में मारी गोली
ट्रैफिक में पदस्थ था एएसआई
कमलानगर पुलिस मौके पर, मामले की जांच में जुटी
डिप्रेशन बताई जा रही वजह
पत्नी की कैंसर की बीमारी से करीब 2 साल से डिप्रेशन में था ASI.

10:27 AM

Amarwara By Polls Voting:
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर और SP ने कहा-
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि सभी बूथों पर शांति पूर्वक मतदान चल रहा है
सुबह 9 बजे तक अमरवाड़ा में 16.90% मतदान हुआ है
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटिंग के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य है
इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है
SP मनीष खत्री ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का किया दावा

10:25 AM

Narmadapuram News: पिपरिया में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 6 लोग हुए घायल
पिपरिया बरेली मार्ग पर सांडिया के समीप हुआ हादसा
सड़क से उतरकर आम के पेड़ टकराया वाहन
हादसे में घायल 6 मरीजों को उपचार के लिए भेजा गया जिला अस्पताल

09:55 AM

Amarwara By Polls Voting:
सुबह 9 बजे तक अमरवाड़ा में 16.90 % मतदान
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

09:51 AM

Surguja Breaking: सरगुजा कलेक्टर ने मैनपाट जनपद पंचायत सीईओ को किया सस्पेंड
पीएम आवास योजना की किस्त की राशि को हितग्राहियों के बजाय फर्जी हितग्राहियों के खाते में राशि का किया गया था बंदरबाट
साल 2015 से 16-17 में पदस्थ अधिकारियों द्वारा किया गया था राशि का बंदरबांट
पीएम आवास योजना की राशि का बंदरबांट करने वाले ऐसे कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
तत्कालीन रहे जनपद सीईओ अमन यादव द्वारा जांच और कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद हुई कार्रवाई

 

09:47 AM

Amarwara By Polls: अमरवाड़ा के बूथ क्रमांक 9 ,10,11, 12 पर पहचान पत्र को लेकर विवाद
गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के प्रत्याशी और पुलिस के बीच बहस
सिर्फ मतदाता पर्ची के आधार पर ही मतदान करने की मांग
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी का आरोप- मतदान केंद्र पर जाने के लिए घड़ी और पेन भी चेक कर रही पुलिस
GGP प्रत्याशी का आरोप- मतदान प्रभावित करने के लिए BJP ने बंटवाई शराब

09:33 AM

Bhopal News:
विधायकों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव की बैठक
- सीएम ने विधायकों से मांगा विकास का रोड मैप
- आज जबलपुर, उज्जैन संभाग के विधायकों की बैठक
- इसके बाद भोपाल, नर्मदापुरम संभाग की बैठक
- कल सीएम हाउस में हुई थी रीवा और शहडोल,महाकौशल संभाग की बैठक
- आज दोपहर 1 बजे के बाद होगी सीएम हाउस में बैठक

09:30 AM

Surguja News
नेशनल हाईवे 43 में ट्रक और बस की भिड़ंत
सीतापुर से अंबिकापुर की ओर जा रही थी यात्री बस
लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बस चालक ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर 
बस में सवार 7 लोगों को आई चोट
बस के क्लीनर की मौके पर हुई मौत
घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में कराया गया भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को कराया खाली
घुनाथपुर चौकी क्षेत्र के दर्रीडीह चौक की घटना

09:02 AM

Balrampur Breaking:
खाना देने में देरी होने पर युवक ने अपनी ही मां के सिर पर मारा थाली, मां की हुई मौत
युवक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने छोटे भाई के विरुद्ध किया मामला दर्ज
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
बलरामपुर थाना क्षेत्र के पथरी गांव का मामला

08:45 AM

Sagar News: जानवरों का आतंक, लोगों ने की पुलिस से शिकायत
सागर में आवारा जानवरों का सड़कों पर आतंक
लोगों ने पुलिस और नगर पालिका से की लिखित शिकायत
मकरोनिया इलाके में जानवरों की लड़ाई ने एक दुकान को निस्तनाबूत कर दिया 
दुकानदार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा 

08:28 AM

Raipur News:
बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी
नकली होलोग्राम छापने वाली कंपनी का छत्तीसगढ़ हेड दिलीप पांडे गिरफ्तार
ईओडब्ल्यू ने प्रिज्म होलोग्राफी एंड सिक्योरिटी प्रा.लि. की फैक्ट्री में छापेमारी कर किया गिरफ्तार
नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन की ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फैक्ट्री से आरोपी का कम्प्यूटर और लैपटॉप लिया गया कब्जे में 
फैक्ट्री का मालिक विधु गुप्ता पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

08:04 AM

Raipur News: CM विष्णु देव साय का आज का कार्यक्रम
सुबह 9:00 बजे मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक में होंगे शामिल
10.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल
पार्टी पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र 
दोपहर 3.25 को जायेंगे रायपुर वीआईपी रोड स्थित गौरव गार्डन
शाम 4 बजे लौटेंगे मुख्यमंत्री निवास

 

07:31 AM

Raipur News:
केंद्रीय वित्त आयोग की टीम आज आएगी छत्तीसगढ़
राज्य की वित्तीय जरूरतों और आर्थिक प्रगति सहित अनेक मुद्दों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्रियों के साथ वित्त आयोग की होगी चर्चा
केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अगुआई वाली 12 सदस्यीय दल पहुंचेगी राजधानी रायपुर
वित्त आयोग की टीम 12 और 13 जुलाई को जगदलपुर दौरे पर जाएगी

07:28 AM

Bhopal News:
आज की कैबिनेट की बैठक में ई- विधान परियोजना को मिल सकती है मंजूरी
ई - विधान परियोजना लागू होने से विधानसभा के सभी काम ऑनलाइन होंगे
प्रश्नकाल में पूछे जाने प्रश्न भी ऑनलाइन नजर आएंगे

07:11 AM

Amarwara By-Elections: अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट
इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
BJP प्रत्याशी कमलेश शाह
कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह 
GGP प्रत्याशी देवरावन भलावी मैदान में 

06:50 AM

Chhattisgarh Congress Meeting:
कांग्रेस की बैठक का दूसरा दिन आज
पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में होगी बैठक
पहली बैठक रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी और रणनीति के साथ नगरीय चुनाव पर चर्चा को लेकर 
दूसरी बैठक में वरिष्ठ नेताओं से पार्टी के आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा होगी
मंगलवार को जिला अध्यक्षों के साथ पीसीसी चीफ ने 121 की थी चर्चा

06:34 AM

CM Mohan Cabinet Meet: CM डॉ. मोहन कैबिनेट की बैठक आज
सुबह 11 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में होगी बैठक
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
आज कैबिनेट की बैठक के बाद रामनिवास रावत का पोर्टफोलियो हो सकता है तय
2 दिन पहले कैबिनेट में शामिल हुए रावत को कौन सा विभाग मिलेगा इसकी घोषणा हो सकती है

06:31 AM

Amarwara By-Elections: अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज
उप चुनाव का त्रिकोणीय मुकाबला
सुबह 7 बजे से होगा मतदान
विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 866 मतदाता 
इनमें से एक लाख 29 हजार 372 पुरूष
एक लाख 28 हजार 492 महिला 
दो अन्य मतदाता
कुल 332 मतदान केंद्र बनाए गए
13 जुलाई को आएगा रिजल्ट

Trending news