MP-Chhattisgarh LIVE: छतरपुर में चले बुलडोजर पर सियासत शुरू, भिलाई स्टील प्लांट के DGM की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2394250

MP-Chhattisgarh LIVE: छतरपुर में चले बुलडोजर पर सियासत शुरू, भिलाई स्टील प्लांट के DGM की मौत

MP-Chhattisgarh Live Updates: CM मोहन यादव आज श्योपुर जिले के दौरे पर रहे. यहां बोनस राशि का वितरण किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज भी विभागीय बैठक की.छतरपुर में पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपी के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलाने पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा किसी का घर तोड़ना अन्याय है. घर अगर बिना परमिशन के बना था तो इतने दिनों से कार्रवाई क्यों नहीं की गई.  इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

mp news live update
LIVE Blog

MP-Chhattisgarh 22 August 2024 News LIVE: आज की तारीख 22 अगस्त और दिन गुरुवार है. CM मोहन यादव आज श्योपुर दौरे पर हैं. यहां कई विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं. साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि का वितरण किया. कांग्रेस ने आज ED ऑफिस का घेराव किया. छतरपुर में पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपी के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलाने पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा किसी का घर तोड़ना अन्याय है. घर अगर बिना परमिशन के बना था तो इतने दिनों से कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

22 August 2024
22:35 PM

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिलने पर रेस्क्यू करने पहुंचे जवानों और ग्रामीणों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मृतक जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए तथा मृतक ग्रामीण के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई.

 

22:00 PM

CG News: राज्य सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगा दी है. ये डॉक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान अस्पताल न जाकर निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे. साथ ही उन्हें किसी निजी नर्सिंग होम में प्रैक्टिस करने की भी अनुमति नहीं होगी.

 

21:34 PM

Khandwa News: अस्पताल में एक व्यक्ति बंदूक लेकर पहुंचा. उसने डॉक्टर और वार्ड बॉय को धमकाना शुरू कर दिया। वीडियो. डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ ने धामनोद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली है.

21:00 PM

Khandwa News: खंडवा जिले बीड़ कस्बे में आज हिंदू महासभा के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इन कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

 

20:32 PM

MP News: श्योपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने श्योपुर को दी बड़ी सौगात.
मेडिकल कॉलेज की सौगात
श्योपुर में बनेगा शबरी माता का मंदिर.
लघु वनोपज प्रबंधकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा.

 

20:08 PM

MP News: कलकत्ता में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में केंडल मार्च निकाला गया.

 

19:05 PM

MP News: छतरपुर में समुदाय विशेष द्वारा किए गए हंगामे के बाद सागर संभाग के आईजी और कमिश्नर ने थाने का निरीक्षण किया, अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना, एसपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कानून के तहत कार्रवाई करने के दिए आदेश, आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, कमिश्नर ने कहा कि आरोपियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की.

 

18:30 PM

MP News: भिंड में लापता हुए एसडीआरएफ के जवान हरदास चौहान और प्रवीण कुशवाहा के 25 घंटे बाद शब हुए बरामद.

 

17:55 PM

MP News: छतरपुर में कांग्रेस जिला पूर्व उपाध्यक्ष के आलीशान बंगले पर बुलडोजर करवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

छतरपुर में पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपी के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलवा दिया. इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि किसी का घर तोड़ना अन्याय है. घर अगर बिना परमिशन के बना था तो इतने दिनों से कार्रवाई क्यों नहीं की गई. अगर अपराध किया था तो इसकी सजा न्यायालय देता यह भी देखना चाहिए था. यह मकान किसके नाम से था और मकान तोड़ने से पहले नोटिस क्यों नहीं दिया गया. जो अपराध बढ़ रहा है उस पर तो कंट्रोल हो नहीं रहा. योगी की नकल करने से योगी नहीं बन जाएंगे. अगर मकान अवैध था तो इतने दिनों से प्रशासन क्या कर रहा था. सजा दें लेकिन बदल ना ले कार तोड़ना कौन से नियम में लिखा है नंबर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा.

17:01 PM

CG News: बीजेपी शुरू करेगी राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान

विधानसभा और लोकसभा चुनाव निपटने के बाद अब भाजपा अपने सक्रिय सदस्यता अभियान की ओर आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है, जिसको लेकर आज दुर्ग जिले में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 1 सितंबर से पहले चरण का सदस्यता अभियान शुरू होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी अपना सदस्य बनाकर इस अभियान का शुभारंभ करेंगी तो वही 1 सितंबर से 25 सितंबर तक पहला चरण और 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक दूसरा चरण के सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. उसके बाद सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान शुरू होगा. जिसको लेकर भाजपा पुरी तरह से एक्टिव मोड पर दिखाई दे रही है.

16:31 PM

Health News: आकस्मिक इलाज के दौरान लगाये जा रहे थे नकली इंजेक्शन

मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुछ इंजेक्शनों पर प्रतिबंध लगाया है. ये प्रतिबंध इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के बाद लगाया गया. अब ये इंजेक्शन मध्य प्रदेश की किसी भी अस्पताल में इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. बता दें 12 ड्रग्स की क्वालिटी पर संदेह होने पर एमजीएम ने स्टेट लैब भोपाल रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें हिमाचल और गुजरात की दो फार्मा कंपनी के प्रोडक्ट घटिया क्वालिटी के निकले. इसमें कई इंजेक्शन एंटीबायोटिक और ब्लड प्रेशर के लिए इस्तेमाल हो रही थी.

15:59 PM

MP News: झाबुआ की लाडली बहनों की राखी कैबिनेट मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बांधकर भेंट की गयी.

13:54 PM

Bhopal News: शुरू हुआ कांग्रेस का पैदल मार्च
ED दफ्तर का होना है घेराव
बीच रास्ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया
वाटर कैनन का पुलिस प्रशासन ने उपयोग पर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा
पुलिस प्रशासन की चेतावनी- बलवाइयों आपका मजमा गैरकानूनी करार है
तितर-बितर हो जाओ वरना कारगर गोली चलाई जाएगी

13:12 PM

Chhatarpur News: पुलिस लाइन में भारी पुलिस बल हुआ इकट्ठा
बीते दिन कोतवाली मे हुए बवाल कै बाद आसपास के जिलों की बुलाई गई पुलिस
पूर्व सदर हाजी अली के घर पर जारी बुलडोजर की कारवाई
भारी पुलिस बल और राजस्व का अमला मौके पर

12:43 PM

Chhatarpur News: छतरपुर में बुलडोजर कारवाई
कोतवाली थाना पर पथराव करने वालों के खिलाफ एक्शन
बुलडोजर से मकान गिराने की हो रही है कार्रवाई
पूर्व सदर हाजी शहजाद अली के नया मुहल्ला स्थित मकान को तोड़ा गया
भारी पुलिस बल और राजस्व का अमला मौके पर

12:13 PM

Durg News: भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम की मौत
भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम के पद पर कार्यरत राजीव शर्मा की मौत 
अब तक मौत का कारण आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं 
शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल के मर्चुरी में रखा गया 

 

11:54 AM

MP News: CM मोहन ने किया अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने "बदलते शैक्षणिक एवं सामाजिक परिवेश में लाइब्रेरी की भूमिका और चुनौतियां" विषय पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का मंत्रालय से वर्चुअली शुभारंभ किया

11:52 AM

MP Congress: छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिला कांग्रेस की समस्त कार्यकारिणी भंग
कांग्रेस ने कार्यकारिणी भंग करने का प्रेस नोट जारी किया 
प्रेस नोट में कमलनाथ और नकुलनाथ से चर्चा के बाद कार्यकारिणी भंग करने का जिक्र 
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का प्रेस नोट में कोई जिक्र नहीं
स्पष्ट किया गया कि चारों मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष यथावत रहेंगे
कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा-  छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की कार्यकारिणी भंग किया है
दोनों कार्यकारिणी को भंग इसलिए किया क्योंकि पांढुर्णा नया जिला बना है
हमने दोनों जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए है नई टीम बनाएं
भाजपा के कुछ भी कहने से फर्क नहीं पड़ता. हमारा संगठन है. हम भाजपा के कहने पर थोड़े चलेंगे.

11:41 AM

Gariaband News: गरियाबंद में 54 पुलिसकर्मियों का तबादला
पुलिस विभाग ने तबादला सूची जारी की
54 पुलिस कर्मियों की सूची जारी
13 प्रधान आरक्षक, 41 आरक्षकों के तबादले
एसपी अमित तुकाराम काम्बले ने जारी किया आदेश

11:36 AM

Balrampur News: रामानुजगंज के लरंग साय शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पर FIR
PG की छात्रा ने छेड़छाड़ की दर्ज कराई रिपोर्ट
ABVP ने ज्ञापन सौंप कर की गिरफ्तारी की मांग
पहले भी विवादों में रह चुके हैं प्राचार्य राम भजन सोनवानी
पुलिस मामले कि जांच मे जुटी

10:37 AM

Bhopal News: भोपाल ब्लाइंड मर्डर मामले में खुलासा
रैनबसेरा में बर्फ काटने वाले हथियार से की थी युवक की हत्या
सूजा घोपकर की गई थी युवक की हत्या
मृतक युवक की अब तक नहीं हो पाई है पहचान
आरोपी संजय का हुआ था मृतक का विवाद
विवाद के बाद युवक को मौत के घाट उतारा
तलैया थाने के रैन बसेरे के पास 30 जुलाई को हुई थी हत्या
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को मिले थे सबूत

10:32 AM

Gwalior News: युवक को बातचीत के बहाने बुलाकर मारी गोली
धीरज जाट नाम के युवक के कंधे में लगी गोली, हुआ घायल
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
संजय, विक्रम और अनूप नाम के तीन युवकों पर गोली मारने का आरोप
मुरार थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ की घटना

10:10 AM

Sehore News: सीहोर के बुधनी में अपराधी बैखौफ
बुधनी पुलिस फेल! नहीं रुक रहे महिलाओं पर हमले के मामले
बुधनी में ड्यूटी से घर लौट रही महिला पर युवक ने किया हमला 
युवक ने रंगदारी दिखाते हुए पैसे मांगे 
ज़ब महिला ने पैसे नहीं दिए तो उसने महिला के साथ मारपीट की, जिससे महिला घायल हो गई 
घटना के बाद आरोपी मोके से फरार हो गया है

09:45 AM

Harda News: बाइक सहित नदी में बहा युवक, हुई मौत
हरदा के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के सागवामाल की घटना
एक युवक की नदी में डूबने से मौत 
ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम भिरंगी का रहने वाला कैलाश तंवर अपने दो साथियों के साथ सावरी नदी के रपटे को पार कर रहा था
तेज बहाव होने के चलते कैलाश बाइक सहित बह गया
युवाओं ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला

09:27 AM

Rain in Raipur: छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर
रायपुर में भी बीती रात से रुक-रुक कर हो रही है बारिश
मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट

09:07 AM

Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट 
17 जिलों के लिए येलो और 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
बलौदाबाजार, बेमेतरा, कबीरधाम, कोरबा और महासमुंद जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
रायगढ़, रायपुर, मुंगेली और राजनांदगांव सहित कुल 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

08:41 AM

Raipur News: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे मेकाहारा अस्पताल
औचक निरीक्षण पर निकले है स्वास्थ्य मंत्री
रायपुर के सभी शासकीय अस्पतालों का कर रहे निरीक्षण
मरीजों जाना हाल-चाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मेकाहारा से जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए हुए रवाना

08:04 AM

Bhopal News: आज से BJP की जिला स्तरीय बैठकें
1 सितंबर से शुरू होगा BJP का सदस्यता अभियान
21 अगस्त को संगठन पर्व 2024 की तैयारियों को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद अब 22 से 24 अगस्त तक जिला स्तरीय बैठकें होगी
आज जिला स्तरीय बैठक का पहला दिन

07:53 AM

Raipur news: CM विष्णुदेव साय आज भी लेंगे विभागीय बैठक
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी बैठक
सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक बैठक
गृहमंत्री अमित शाह के 3 दिवसीय दौरे की तैयारियों के मद्देनजर लेंगे बैठक
कल भी मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की थी बैठक

 

07:19 AM

कांग्रेस करेगी ED ऑफिस का घेराव
- अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के निर्देशन में MP कांग्रेस आज दोपहर 12 बजे राजधानी भोपाल में भी ED ऑफिस के सामने विशाल प्रदर्शन कर सेबी चीफ को हटाने की मांग करेगी
- एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ईडी से करेंगे कई सवाल
- प्रदेश भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता व्यापम चौराहे पर जुटेंगे
- मध्य प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र भंवर सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व कई दिग्गज मौजूद रहेंगे
- सभी भोपाल के व्यापम चौराहे पर एकत्रित होकर यात्रा शुरू करेंगे 
- विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे

07:17 AM

Bhopal News: सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ आज मंत्रालय परिसर में करेंगे पौधारोपण
मंत्रालय के गेट नंबर-6 के पास पार्किंग में स्थित पीपल वाले गणेश जी के पास भोपाल सांसद आलोक शर्मा, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवान दास सबनानी और भोपाल नगर निगम के एमआईसी सदस्य आरके सिंह बघेल एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण की शुरुआत करेंगे
खास बात यह कि अतिथि और मंत्रालय के कर्मचारी अपनी राशि के स्वामी ग्रह के पौधों का रोपण करेंगे
प्रत्येक राशि के लिए ज्योतिष में पौधे बताए गए हैं
उप सचिव लोक निर्माण नियाज़ अहमद खान, उप सचिव खनिज साधन भारती ओगरे भी पौधारोपण कार्यक्रम में होंगी शामिल

07:12 AM

Bhopal News: कोलकाता में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी
भोपाल में हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स ने मुख्य बिल्डिंग के बाहर समानांतर ओपीडी लगाई और मरीजों को देखा 
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) का कहना है- हमने हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हड़ताल वापस ली है
लेकिन, हम समानांतर ओपीडी में लगातार अपना विरोध जारी रखेंगे
आज विरोध का तीसरा दिन 
हॉस्पिटल के बाहर लगेगी ओपीडी

06:49 AM

MP Weather News: एमपी में तेज बारिश का अलर्ट
छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दक्षिणी श्योपुरकलां, उत्तरी गुना, पूर्वी शिवपूरी, पूर्वी जबलपुर में हल्की बाढ़ का खतरा
रायसेन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर और पांढुर्णा में तेज बारिश का अलर्ट
कई जिलों में खराब रहेगा मौसम

 

06:49 AM

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री निवास में आज नहीं होगा जनदर्शन
अपरिहार्य कारणों से किया गया जनदर्शन स्थगित
हर गुरुवार को होता है मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री सुनते हैं लोगों की समस्याएं और करते हैं निदान
कल से 3 दिवसीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले मुख्यमंत्री आज विभागीय मीटिंग भी लेने वाले हैं

06:35 AM

CM Mohan Yadav Sheopur Visit: आज श्योपुर दौरे पर CM मोहन
CM मोहन श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखंड मुख्यालय कराहल में मॉडल स्कूल परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 के तेदूपत्ता संग्रहण के लाभांश के 115 करोड़ बोनस राशि का वितरण करेंगे
इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
ग्वालियर एवं शिवपुरी वनवृतो के श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडलों की 89 लघु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहकों को बोनस राशि का वितरण किया जाएगा

Trending news