MP News Live Update: इंदौर में नाइट कल्चर बंद, सीएम साय का दुर्ग दौरा रद्द, पढ़ें लाइव खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2332067

MP News Live Update: इंदौर में नाइट कल्चर बंद, सीएम साय का दुर्ग दौरा रद्द, पढ़ें लाइव खबरें

MP News Live Update 12 July 2024: आज 12 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: इंदौर में नाइट कल्चर बंद, सीएम साय का दुर्ग दौरा रद्द, पढ़ें लाइव खबरें
LIVE Blog

MP News Live Update 12 July 2024: आज की तारीख 12 जुलाई 2024 और दिन शुक्रवार है. मौसम विभाग ने MP के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इंदौर में नाइट कल्चर समाप्त कर दिया गया है.  इनके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

12 July 2024
23:20 PM

CM Mohan News: एमपी के सीएम मोहन यादव ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. दोनों मुख्यमंत्रियों की सीएम हाउस में मुलाकात हुई. सीएम मोहन यादव की पत्नी भी उनके साथ जयपुर पहुंची हैं.सीएम भजनलाल ने एमपी के सीएम मोहन यादव का स्वागत किय.

 

22:10 PM

MP News: घटिया सड़क बनाने वाली कंपनी का ठेका निरस्त. कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया गया. सब इंजीनियर को सस्पेंड किया गया. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बैरसिया में घटिया सड़क बनाई.

 

20:30 PM

Satna News: सतना शहर में बुधवार को ट्रिपल मर्डर और हत्यारे द्वारा ट्रैन से कटकर सुसाइड के मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी कमलेश चौधरी को कटनी से गिरफ्तार किया.

20:10 PM

Mungeli News: मुंगेली में किराना दुकान में भीषण आग लग गई. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. 10 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई. आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पथरिया थाने के सिलधा गांव की घटना.

 

20:00 PM

MP News: दमोह में कल से हो रही भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ने लगे हैं. आमतौर पर यह बारिश के मौसम की शुरुआत है लेकिन शुरुआती दौर में ही जिले में हालात सामान्य नहीं हैं.

19:22 PM

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे जयपुर
विशेष विमान से भोपाल से आए हैं जयपुर.
एयरपोर्ट पर किया गया यादव का जोरदार स्वागत.

 

19:02 PM

Jagdalpur News: लूट के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
लूट के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
जेल दाखिले के दौरान गाड़ी खराब होने का पुलिस अधिकारियों ने किया दावा 
संजय मार्केट से सेंट्रल जेल तक पैदल आरोपियों को ले कर जा रही पुलिस
जगदलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी भी इस जुलूस में शामिल

 

18:40 PM

Chhatarpur News: बारिश ने नगरपालिका नौगांव की खोली पोली पोल
बारिश ने नगरपालिका नौगांव की खोली पोली पोल
दो घंटे की बारिश मे कोठी चौराहा के पास सड़क पर लबालब भरा पानी
बारिश का पानी अस्पताल ,स्कूल में भरा 
पानी भरने से लोगो हो रही है परेशानी 

 

18:20 PM

Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच में कोचिंग सेंटर(FIT JEE) के डायरेक्टर सहित मैनेजरों पर हुई एफआईआर
इंदौर क्राइम ब्रांच में कोचिंग सेंटर(FIT JEE) के डायरेक्टर सहित मैनेजरों पर हुई एफआईआर
इंदौर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की शिकायत
67 पैरेंट्स ने पुलिस को दिए था शिकायत का आवेदन
इंदौर में तीन जगह पर संचालित होती है कोचिंग
तीनो ब्रांच पर बच्चो से पूरी फीस एडवांस लेकर बच्चो को नहीं पढ़ाया गया था
लगभग एक करोड़ का रूपये के धोखाधड़ी का अंदेशा
पैरेंट्स ने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में भी की थी शिकायत

 

17:20 PM

Indore News: इंदौर के नाईट कल्चर पर ताला
- इंदौर में देर रात तक Brts कॉरिडोर में औद्योगिक संस्थान पर रात के समय तालाबंदी रहेंगी
- कलेक्टर इंदौर ने 2022 के आदेश को किया निरस्त
- इंदौर में रात में नही खुलेंगे बाजार 24 घण्टे
- बाजार खुलने के आदेश निरस्त
- राज्य सरकार ने फीड बैक के बाद जारी किया आदेश
- जनप्रतिनिधियों से भी ली गयी थी राय
- आदेश की आड़ में नाईट कल्चर हो रहा था हावी

 

16:55 PM

MP News: 25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस
25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस
केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया

 

16:25 PM

Chhattisgarh News:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
-छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है
-मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.

 

15:55 PM

Chhattisgarh News
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दुर्ग में होने वाला दौरा हुआ रद्द
प्रशासनिक कारणों की वजह से हुआ रद्द
उतई के रावण भाटा मैदान में छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज के वार्षिक अधिवेशन सीएम साय होने वाले थे शामिल

 

15:30 PM

Balrampur News: एक ही परिवार के 4 लोग हुये फूड प्वाइजनिंग के शिकार
एक ही परिवार के 4 लोग हुये फूड प्वाइजनिंग के शिकार
चारो का इलाज है जारी
सभी को हालत सामान्य बताई जा रहीं है
कोदो कुटकी खाने से बिगड़ी है सभी की तबीयत
वाड्रफनगर के ढढ़ीया गांव के रहने वाले हैं सभी लोग
सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में इलाज जारी

 

14:50 PM

Gwalior News: सड़क हादसे में 3 की मौत
सड़क हादसे में 3 की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
तीनों मृतक रायरू के रहने वाले
अड़ूपुरा सिकरौदा के पास हुआ हादसा
बीते बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात भी सड़क हादसे में हुई थी 4 लोगों की मौत

 

14:03 PM

Gwalior News:
टेकनपुर बीएसएफ की गायब लेडी कांस्टेबल का सुराग मिला
शाहना खातून और आकांक्षा निखर का सुराग मिला
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सीमा पर मिली दोनों लेडी कांस्टेबल
6 जून को टेकनपुर बीएसएफ से लापता हुई थी दोनों लेडी कॉन्स्टेबल
कांस्टेबल आकांक्षा निखर के परिजनों ने सहाना खातून पर लगाया था बेटी के अपहरण का आरोप
फिलहाल BSF ने दोनों के मिलने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की
ग्वालियर के बिलौआ थाने में दर्ज हैं दोनों की गुमशुदगी

 

13:23 PM

Raipur News:
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक शुरू
पीसीसी चीफ दीपक बैज ले रहे हैं मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक
नगरीय निकाय चुनाव, विस घेराव को लेकर हो रही चर्चा
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बैठक में होगी तय

13:08 PM

Chhattisgarh News: मितानिनों को CM साय की सौगात
मितानिनों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान
CM साय करेंगे अकाउंट में राशि ट्रांसफर

 

12:56 PM

Narayanpur News:
बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी 
धरना के चलते माइंस का कार्य प्रभावित 
गाड़ियों के पहिए थमे 
आमदाईं माइंस के प्रभावित गांवों के युवा माइंस में रोजगार की मांग को लेकर कर रहे हैं धरना
कई बार मांग करने के बाद सिर्फ कंपनी देती है आश्वासन 
मांग पूरी होने के बाद धरना समाप्त करने की बात कह रहे हैं युवा

 

12:52 PM

Maihar News: मैहर में पलटा श्रद्धालुओं को ले जा रहा वाहन
श्रद्धालुओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे में पलटा
8 लोग घायल, दर्शन करने जा रहा था परिवार
मां शारदा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
मैहर के देहात थाना क्षेत्र के NH 30 ग्राम बरहिया का है मामला
रीवा से मैहर दर्शन करने जा रहा था परिवार 
रफ्तार तेज होने के चलते हुआ हादसा
घायलों को उपचार के लिये भेजा गया सिविल अस्पताल मैहर
प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर

12:49 PM

Raigarh News:
घर में जा घुसी अनियंत्रित ट्रेलर
घर मे सो रहे लोग बाल-बाल बचे
पति-पत्नी और दो बच्चे सो रहे थे
चार घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया
सुबह करीबन 5 बजे की घटना
मलबा गिरा सो रहे लोगों के ऊपर
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बंगुरसिंया गांव की घटना
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

12:43 PM

Seoni News:
2 साल की मासूम बेटी को पानी टैंक में डुबोकर मां ने उतारा मौत के घाट
फिर मां ने लगाई कुएं में छलांग
पति ने बचाई महिला की जान
सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत सालीवाडा घोघरी गांव के चमारी टोला का मामला

 

12:42 PM

janjgir Champa News:
11 केवी बिजली तार की चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौके पर मौत
कच्चे मकान का मरम्मत कर रहे थे दोनों मजदूर
एक व्यक्ति की मौके में मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
पामगढ़ थाना के चंडीपारा गांव का मामला
कच्चे मकान का छप्पर पलटाने चढ़े थे छत में
घर के ऊपर से 11 केवी लाइन गुजरा है
मौके पर पहुंची पामगढ़ पुलिस
मृतक का नाम अमृत लाल सिदार
घायल भरत लाल लहरे को उपचार के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया

12:16 PM

Kanker News:
बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल रूम में दिखाई दिया सांप
बोर्ड पर बैठा हुआ था सांप
सांप देख मचा हड़कंप 
बारिश के चलते कांकेर शहर में सांप निकलने की घटना बढ़ी
स्नेक कैचर को बुलाकर पकड़ा गया सांप

12:15 PM

Raipur News:
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द
8 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
बिलासपुर मंडल अंतर्गत तीसरी चौथी लाइन और ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का आज से शुरू हुआ काम
16 जुलाई तक किया जाएगा कार्य
11 एक्सप्रेस ट्रेनों को बीच में किया जाएगा समाप्त
28 हजार 700 यात्रियों को करनी पड़ी अपनी यात्रा रद्द

11:31 AM

Raipur News:
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्प पर EOW की कार्रवाई जारी
फरार निलंबित आरक्षक सहदेव की गिरफ्तारी के बाद 11 बैंक खातों में जमा दो करोड़ रुपये कराए फ्रीज
सहदेव की निशानदेही पर ईओडब्ल्यू ने कराए फ्रीज
सहदेव लंबे समय से चल रहा था फरार
हवाला के पैसे ठिकाने लगाने का करता था काम
ईओडब्ल्यू ने राजनांदगांव से हाल ही में किया था गिरफ्तार

 

11:29 AM

Seoni News: सड़क पर मिला पति-पत्नी का रक्त रंजित शव
गले में धारदार हथियार से किया गया वार
उगली थाना अन्तर्गत पांडिया छपारा की घटना
पांडिया छपारा बनाथर रोड में मिला शव
उगदीवाड़ा निवासी है लक्ष्मण धुर्वे एवं उसकी पत्नी लीला ,पत्नी के साथ ससुराल सनाथर जाने निकले थे दोनों
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

10:52 AM

CM Arvind Kejriwal:
जेल से बाहर नहीं आएंगे CM अरविंद केजरीवाल
CBI वाले मामले में CM केजरीवाल को राहत नहीं

 

10:39 AM
10:38 AM

Damoh News: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, एक गंभीर
आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत
एक युवक गंभीर रूप से घायल 
 बनवार पुलिस चौकी के खरके गांव की घटना
पेड़ के नीचे खड़े होने से बिजली की चपेट में आए दंपति और युवक

10:29 AM

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल सहित करेंगे रामलला के दर्शन
शनिवार यानी 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार रामलला के दरबार में उपस्थित होकर हाजिरी देगी 
मुख्यमंत्री और सभी मंत्री चार्टड विमान से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे
भाजपा ने अपने विधानसभा के घोषणा पत्र में रामलला दर्शन योजना का उल्लेख किया था और सरकार बनने पर इस योजना को लागू किया है 
योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोग लगातार अयोध्या का दौरा कर रामलला के दर्शन कर रहे हैं 

10:11 AM

Damoh News: सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
शादी समारोह से वापस जा रहे बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर
एक की मौत, दो गंभीर
पथरिया क्षेत्र की घटना
बोतराई गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे तीन युवक 

09:36 AM
09:35 AM

Balrampur News: पुलिस विभाग ने जारी की जंबो ट्रांसफर लिस्ट
38 पुलिस कर्मियों का किया गया तबादला
2 उप निरीक्षक, 4 सहायक उपनिरीक्षक के साथ प्रधान आरक्षकों के साथ कई आरक्षकों का हुआ स्थानांतरण
पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से किया गया है स्थानांतरण
एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने देर रात जारी की ट्रांसफर लिस्ट

09:33 AM

Bemetera News:
रायपुर- जबलपुर नेशनल हाईवे पर हादसा
बेमतरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोग हुए घायल
सभी घायल कवर्धा जिला के घुठिया गांव के हैं निवासी
सभी घायलों को लाया गया बेमेतरा जिला अस्पताल, उपचार जारी

09:27 AM

Raigarh News:
देर रात रायगढ़ में माल गाड़ी की दो बोगी ट्रैक से उतरी
बिलासपुर-रायगढ़ रूट होने की वजह से कई यात्री ट्रेन प्रभावित
रायगढ़ के किरोड़ीमाल नगर का मामला
रायगढ़ के जिंदल प्लांट से कोयला खाली करके निकली थी मालगाड़ी
ट्रैक से मालगाड़ी को हटाकर रूट क्लियर करने के लिए रेलवे के कर्मचारी कर रहे हैं मश्ककत

 

09:25 AM

MP News: सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला
प्रदेश के सरकारी और सीएम राइज स्कूलों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला
हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षाओं के कोर्स में कृषि ,हॉर्टिकल्चर ,मत्स्यपालन ,डेयरी और पशुपालन जैसे विषय होंगे शामिल
सरकारी स्कूलों में खेती-बाड़ी की पृष्ठभूमि से आने वाले परिवारों के बच्चों को स्कूल में पढ़ाए जाएंगे ये विषय
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की सीएम राइज स्कूल की समीक्षा
स्कूल स्तर पर व्यवस्था पर अमल के लिए शिक्षाविदों शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों की टास्क फ़ोर्स की जाएगी गठित
सीएम मोहन यादव ने दिए अहम दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री ने CM राइज स्कूल में में ई व्हीकल का उपयोग सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
स्कूलों के आस-पास अतिक्रमण न हो इसके लिए भी CM ने दिए निर्देश
प्रदेश में पहले चरण में 274 सीएम राइज स्कूल बनाने का लक्ष्य
अगले दो महीने में स्कूल भवन निर्माण का काम होगा पूरा
भवन निर्माण को लेकर भी कामों में तेजी लाने की बात CM ने कही
वक्त लगने पर राज्य स्तर से निराकरण करवाए जाने को लेकर निर्देश
अगस्त तक पूरे होंगे 21 स्कूलों के भवन

08:58 AM

Jashpur News: जिले के पुलिसकर्मी आज करेंगे वृक्षारोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज जिले के पुलिसकर्मी करेंगे वृक्षारोपण
आज 12 जुलाई को जिले के 1200 पुलिसकर्मी 12 बजे लगायेंगे 1200 पौधे
जिले भर के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में होगा पौधारोपण
बगीचा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सरगुजा आईजी और जशपुर एसपी

08:16 AM

Raipur News:
सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर और दुर्ग का करेंगे दौरा
सुबह 11 बजे सीएम निवास में इंटरसेप्टर वाहनों के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में होंगे शामिल
लगभग 12 बजे दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जाएंगे सीए
मितानिनों के राशि हस्तांतरण कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम के बाद दुर्ग रवाना होंगे सीएम साय 
2 बजे छग कुंभकार समाज के वार्षिक अधिवेशन में होंगे शामिल
दोपहर 3.30 बजे तक लौटेंगे सीएम निवास

 

 

07:54 AM

Chhattisgarh News:
छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का प्रदर्शन 
24 जुलाई को विधानसभा घेरने की बनी रणनीति
कांग्रेस की मैराथन बैठक में लिया गया निर्णय
विधानसभा घेराव में दिग्गज नेताओं रहेगी मौजूदगी
कानून व्यवस्था पर पहले भी कांग्रेस ने आवाज की है बुलंद

07:47 AM

MP Weather Report:
मध्य प्रदेश में मॉनसून मेहरबान
7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, मैहर जिलों में में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल ,राजगढ़ समेत 20 से ज्यादा जिलों में बौछारें पड़ने के आसार

07:31 AM

Bhopal News: 
सीएम डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
सुबह 9:20 पर जवाहर झील बाल उद्यान के जीर्णोद्धार संबंधी कामों का करेंगे अवलोकन
दोपहर में विकास कार्यों से जुड़ी संभागवार विधायकों की बैठक कर सकते हैं सीएम याद
शाम को जयपुर जाएंगे CM डॉ. मोहन यादव

 

07:30 AM

Bhopal News: CM डॉ. मोहन यादव आज जाएंगे जयपुर
शाम 5:40 पर जयपुर के लिए होंगे रवाना
जयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम यादव

07:16 AM

Raipur News: PCC में आज मोर्चा, प्रकोष्ठ और संगठन अध्यक्षों की बैठक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे बैठक की अध्यक्षता
दोपहर 12 बजे राजीव भवन में होगी बैठक
बैठक में विधानसभा घेराव की तैयार होगी रणनीति
निकाय और पंचायत चुनाव की बनेगी रणनीति
बैठक के बाद 1.30 बजे दीपक बैज करेंगे प्रेस वार्ता

07:06 AM

Bhopal News:
मध्य प्रदेश में रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर परिवहन विभाग अब नहीं करेगा मॉनिटरिंग
राज्य सरकार ने नोडल एजेंसी का किया बदलाव
अब रेलवे से जुड़े हुए प्रोजेक्ट की लोक निर्माण विभाग करेगा निगरानी
मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट ने पिछले दिनों लिया था फैसला
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
लोक निर्माण विभाग ही रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र और राज्य के बीच करेगा समन्वय

06:50 AM

Raipur News:
16वें केंद्रीय वित्त आयोग के छत्तीसगढ़ प्रवास का दूसरा दिन आज
आज उद्योग एवं वाणिज्य संगठन के प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा
जन प्रतिनिधियों से आयोग लेगा सुझाव
सुबह 10 से 12 बजे तक नवा रायपुर का करेंगे भ्रमण
नवा रायपुर में भ्रमण के बाद जगदलपुर जाएगी आयोग की टीम
कल जगदलपुर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक

 

06:46 AM

MP News: 
मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश
मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर 13 जुलाई को मुंबई में होगा इन्टरेक्टिव सेशन 
कल मुंबई जाएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री औद्योगिक प्रतिनिधियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग
मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति भी राज्य के औद्योगिक परिदृश्य और विकास की संभावनाओं पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे
दरअसल, निवेश को प्रोत्साहित करने के साल वर्ष 2025 को 'उद्योग वर्ष' घोषित किया गया है
फरवरी 2025 में भोपाल में 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025' का आयोजन प्रस्तावित है
इसके पहले मध्य प्रदेश सरकार निवेशकों को प्रदेश की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है

Trending news