MP News Live Update: प्रदेश को मिली 55 PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात, मंदसौर में 4 बच्चों के साथ कुएं कूदी महिला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2335051

MP News Live Update: प्रदेश को मिली 55 PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात, मंदसौर में 4 बच्चों के साथ कुएं कूदी महिला

MP News Live Update 14 July 2024: आज 14 जुलाई 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर रहे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: प्रदेश को मिली 55 PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात, मंदसौर में 4 बच्चों के साथ कुएं कूदी महिला
LIVE Blog

MP News Live Update 14 July 2024: आज की तारीख 14 जुलाई 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर रहें. उन्होंने प्रदेश के सभी 55 जिलों को PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात दी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

14 July 2024
20:44 PM

MP News: छतरपुर के महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा.
ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला.
खजुराहो से छतरपुर होकर भोपाल जा रही थी महामना एक्सप्रेस.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत.
जीआरपी पुलिस ने शुरू की जांच.

20:33 PM

Sagar News:सागर में पुलिस की तत्परता के चलते नाबालिग की जघन्य हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली गई और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.

 

20:26 PM

CG News: बिलासपुर में लापरवाही पूर्वक वाहन चालक द्वारा सड़क में मौजूद गाय को ठोंकर मारकर भाग निकलने का मामला सामने आया है.

 

20:11 PM

Sagar News:
सागर में नाले में बहा 6 साल का मासूम. 
दो घण्टे की मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव.

 

19:30 PM

MP News: सागर से इस वक़्त की बड़ी खबर है. यहां तीन दिनों से लापता भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है.

 

18:50 PM

MP News: राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश.
गरज चमक के साथ बदरो का बरसना शुरू.
मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट.
राजधानी भोपाल में बारिश से उमस से राहत मिल.
एमपी में बारिश रुक रुक कर होने मौसम में अबतक ठंडक नहीं आई है.

 

18:33 PM

Khargone News:
महाराष्ट्र के सुनार की हत्या का सनसनीखेज मामला. 
खरगोन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया.
आरोपी मृतक अकील का कार चालक और उसके दो साथी हैं.
हत्यारों ने गुमराह करने के लिए खुद ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

 

18:20 PM

Aamit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने किया 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में स्टूडेंट्स अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर वेद पुराण तक की शिक्षा हासिल कर सकेंगे। रविवार से प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए गए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर के श्री अटल बिहारीवाजपेयी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से इसका शुभारंभ किया. यहां रोजगार देने वाले विषय लॉजिस्टिक, हवाई जहाज से संबंधित कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मार्केटिंग को पढ़ाने पर फोकस रहेगा. साथ ही, युवा पीढ़ी को वेद, उपनिषद, पुराण भी पढ़ने को मिलेंगे. यही नहीं, प्रदेश के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस कोआईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा. विद्यार्थी एक रुपए रोज के किराये पर बस से रोज कॉलेज आ-जा सकेंगे,हरदा के स्वामी विवेकानंद कॉलेज को भी प्रधानमंत्री कॉलेज के रूप में विकसित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो इसीलिए सरकार की दारा विशेष पहल की गई है.

16:55 PM

MP NEWS: नर्मदापुरम निजी स्कूल संचालकों की हड़ताल को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप आज कालेज ऑफ एक्सीलेंस के कार्यक्रम में नर्मदापुरम पहुंचे. जहां निजी स्कूल संचालकों की प्रस्तावित हड़ताल पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि अगर निजी स्कूल संचालक हड़ताल करते हैं तो परिणाम ठीक नही होगा. स्कूली शिक्षा मंत्री हड़ताल के विरोध में हैं.

16:22 PM

CG NEWS: बस्तर में लगाए जाएंगे 72 लाख से अधिक पौधे

पीछले एक दशक में देखा गया है कि बस्तर में गर्मी के दौरान तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि हुई. इस वर्ष गर्मी ने बस्तर में अपना रिकॉर्ड तोड़ा है. बदलते मौसम का मुख्य कारण पेड़ों की कटाई को माना जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष वन विभाग ने 72 लाख 70 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है. किसान मित्र वृक्ष योजना के तहत किसानों के खेतों में 70 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही किसानों के खेतों के किनारे तकरीबन 2 लाख 70 हजार पौधे लगेंगे. वहीं नेशनल हाइवे पर 7 हजार पीपल व बरगद के पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे सबसे अधिक ऑक्सीजन मिलती है. बस्तर में पौधे लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

15:38 PM

Dindori News: डिंडोरी में करंट से युवक की मौत

डिंडोरी के शहपुरा थानाक्षेत्र में बिलगांव में एक युवक की करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. आपको बता दें कि लगभग 316 गांव में पानी पहुंचाने के लिए तीर्थ गोपीनाथ लिमिटेड अहमदाबाद की कंपनी द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. जहां पर ढोंढा गांव का युवक काम रहा था. इसी दरमियान बिजली के लिए अवैध रूप से बिछाई गई तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण युवक को जोरदार करंट लग गया. उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

14:47 PM

Raipur News:
रायपुर में फटाका बम बनाते युवक गिरफ्तार
युवक के कब्जे से बम बनाने की सामग्री जब्त
भारी मात्रा में सल्फर मिश्रित पाउडर जब्त
साथ ही 30 पैकेट टाइगर बम का पैकेट भी जब्त
पुलिस ने बम बनाने वाले ताराचंद जांगड़े को किया गिरफ्तार
आरोपी अपने घर पर बना रहा था बम
पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम 9 के तहत की कार्रवाई
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला

13:58 PM

Ujjain News:
पद्मश्री व अर्जुन अवार्ड प्राप्त दीपा मलिक श्री महाकालेश्वर की शरण में
- श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए
- दीपा मलिक, शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो के साथ-साथ तैराकी एवं मोटर रेसलिंग से जुड़ी दिव्यांग भारतीय खिलाड़ी हैं
- दीपा ने वर्ष 2016 पैरालंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था

13:09 PM

Raipur News: इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबा युवक
पैर फिसलने से गिरा युवक
पानी में डूबने से युवक की मौत
SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बॉडी को निकाला
मृत की पहचान रवि कुमार केशरवानी डीडी नगर एनआरडीए कॉलोनी के रूप में हुई
डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला

12:54 PM

Amit Shah MP Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर
इंदौर में किया गया अमित शाह का स्वागत
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का इंदौर में स्वागत

12:30 PM

अभद्र टिप्पणी का मामला
 

11:55 AM

Sakti News
घर के सामने खड़ी ऑटो को अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग. 
आग लगने से ऑटो जलकर हुई खाक. 
चरौदी निवासी राजू सांडे ने घर के सामने खड़ी किया था ऑटो. 
आटो के माध्यम से चलती थी रोजी रोटी. 
मालखरौदा थाना क्षेत्र चरौदी गांव में बीते रात की घटना. 
पुलिस को दी गई सूचना ,जांच में जुटी पुलिस. 

 

11:40 AM

Amit Shah MP Visit: इंदौर पहुंचने से पहले गृहमंत्री अमित शाह की पोस्ट 
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बोले- आज का दिन विशेष है

11:25 AM

Raipur News
कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग मामले का मलेशिया में बैठे मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी.
 घटना के 3 घंटे बाद सोशल मीडिया में पोस्ट कर ली जिम्मेदारी. 
लिखा- मैं Mayank Singh बोल रहा हूँ, अमन साहू गिरोह से मेरा पूर्व में रिश्ता बहुत अछा रहा था ये बात सत्य है , पर मैं अमन साहू एवं गिरोह के भरोसे बैठे रहने वाला में से नहीं हूं. 

10:54 AM

Gariaband News: की गई जिला बदर की कार्यवाही
गरियाबंद में दो आदतन अपराधियों पर की गई जिला बदर की कार्यवाही.
दोनों अपराधी मुन्ना कुर्रे और नेतराम घृतलहरे राजिम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
चोरी, गुंडागर्दी, मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र, जान से मारने की धमकी समेत कई मामले हैं दर्ज.
अपराधिक मामलों में अंकुश लगाने के लिए की गई गया जिला बदर कार्यवाही.
जिला दंडाधिकारी के आदेश पर की गई कार्यवाही.

10:33 AM

Balrampur News: 
युवक की पेड़ पर लटकती मिली लाश. 
मानसिक रूप से विछिप्त बताया जा रहा युवक. 
घर से कुछ ही दुर पर पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था शव. 
रामचन्द्रपुर के बिशुनपुर गांव का मामला. 
हत्या या आत्महत्या रामचंद्रपुर पुलिस जांच में जुटी. 

10:12 AM

Dindori News: डायरिया का प्रकोप
डिंडोरी के अमरपुर में डायरिया बीमारी का प्रकोप
डायरिया से एक और बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
मनोरी गांव में डायरिया से अबतक चार लोगों की हो चुकी है. 

09:56 AM

कारगिल विजय 
 

09:31 AM

Raipur News:
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का मुंगेली दौरा
मुंगेली में सियान सदन का करेंगे लोकार्पण
मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
सुबह 8:30 बजे रायपुर से मुंगेली के लिए रवाना

09:07 AM

Raipur News:
कारोबारी राजेश अग्रवाल के ऑफिस पर फायरिंग का एक और CCTV फुटेज आया सामने
फायरिंग करते हुए बदमाशों का पहला CCTV फुटेज आया सामने
CCTV में दो नकाबपोश शूटर्स फायरिंग करते आ रहे नजर 
फायरिंग के बाद कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी भागते आए नजर
फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने भी की जवाबी फायरिंग
सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी फायरिंग में 2 से 3 राउंड चलाई गोलियां
घटना के बाद नकाबपोश शूटर्स मौके से हुए फरार
तेलीबांधा थाना में आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास का मामला किया गया दर्ज

08:55 AM

MP NEWS: CM डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ आज इंदौर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
- सीएम सुबह 10.45 बजे भोपाल के लिए रवाना इंदौर होंगे
- दोपहर 12.10 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इंदौर विमानतल पर अगवानी
- इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम
- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का उद्घाटन एवं शुभारंभ
-  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन
- मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी महाविद्यालय इंदौर के काउंटर का वर्चुअल उद्घाटन
- भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारंभ
- विद्यार्थी बस सेवा का शुभारंभ
- अपराह्न 4.15 बजे गृहमंत्री इंदौर से रवाना होंगे
- मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे जिला दमोह में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंर्तगत सामूहिक विवाह समारोह में इंदौर से वर्चुअली जुड़ेंगे
-शाम 5.15 बजे इंदौर से शाजापुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे
- शाम 6.30 बजे शाजापुर से भोपाल आएंगे

08:31 AM

Indore news:पूजा- पाठ के साथ शुरू हुआ 51 लाख पौधा लगाने का अभियान
आज लगेंगे 11 लाख पौधे, बनेगा विश्व रिकॉर्ड, अमित शाह भी होंगे शामिल

07:51 AM

Chhattisgarh weather:
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के जशपुर, बस्तर, बिलासपुर समेत 18 जिलों को लेकर अलर्ट 
आगामी 5 दिनों तक मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना
रायपुर में हल्के बादल रहेंगे
गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना

07:26 AM

Union Minister Amit Shah MP Visit:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में अलग-अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुबह 11:30 बजे पितरेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन
दोपहर 12 बजे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 11 लाख पौधारोपण कार्यक्रम में होंगे शामल
दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलो के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे

07:16 AM

MP Weather Report:
MP के 8 जिलों में अलर्ट
- भोपाल,विदिशा समेत कई जिलों में तेज बारिश
- 8 जिलों में अलर्ट 
मध्य प्रदेश में उत्तरी गुजरात में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश का दौर जारी
शनिवार को मुरैना, शाजापुर, पीथमपुर, विदिशा, धार के मनावर समेत कई जिलों में बारिश हुई

06:45 AM

Raipur News:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जशपुर दौरा
दुलदुला में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में होंगे शामिल
सुबह 11.05 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से होंगे रवाना
दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 3:25 बजे लौटेंगे रायपुर

06:26 AM

Amarwara By Election Result: 
अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत पर बोले CM डॉ. मोहन यादव 
कहा- प्रसन्नता है कि पिछली बार छिंदवाड़ा में हम लोकसभा जीते थे और इस बार विधानसभा उपचुनाव भी जीते हैं

06:14 AM

Bilaspur News: शोरूम के सामने स्कूटी में लगी आग
बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र में ओला शोरूम के सामने इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग
आग लगने के बाद से आसपास मचा हड़कंप
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास
फायरब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया
स्कूटी में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है

06:08 AM

Amit Shah MP Visit: 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा आज 
आज राज्य के सभी 55 जिलों में एक साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का करेंगे शुभारंभ

Trending news