मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान होगा. करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतगणना और परिणाम की घोषण 23 जनवरी को होगी.
Trending Photos
MP Urban Body Elections 2023 Live Update: मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान होगा. करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतगणना और परिणाम की घोषण 23 जनवरी को होगी. राज्य निर्वाचन आयोन ने मतदान को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
720 केंद्रों पर वोटिंग
मतदान आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. जिसके लिए कुल 343 वार्डों में 720 मतदान केन्द्र बनाए गए है. कुल 1144 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में है. वहीं वोटों की गिनती तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।