MP Nagar Nikay Chunav 2023 Live: 19 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी, विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान
Advertisement

MP Nagar Nikay Chunav 2023 Live: 19 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी, विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान होगा. करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतगणना और परिणाम की घोषण 23 जनवरी को होगी.

MP Nagar Nikay Chunav 2023 Live: 19 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी, विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान
LIVE Blog

MP Urban Body Elections 2023 Live Update: मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान होगा. करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतगणना और परिणाम की घोषण 23 जनवरी को होगी. राज्य निर्वाचन आयोन ने मतदान को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

 

720 केंद्रों पर वोटिंग 
मतदान आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. जिसके लिए कुल 343 वार्डों में 720 मतदान केन्द्र बनाए गए है. कुल 1144 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में है. वहीं वोटों की गिनती तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।

20 January 2023
13:19 PM

MP Nagar Nikay Chunav 2023 live: गुना में दोपहर 1 बजे तक पुरुष ने 51.37 और महिलाओं ने 44.31 वोटिंग की है. कुल 47.98 प्रतिशत मतदान हुआ है

 

11:06 AM

विदाई से पहले किया मतदान
नगर पलसूद में भावना राठौड़ का विवाह धार के राहुल राठौड़ के साथ हुआ. जिनकी विदाई 21 तारीख को सुबह ही होने वाली है. भावना ने प्रण किया था कि पहले मतदान करेगी फिर विदाई लेगी. नवविवाहिता ने मतदान करने के बाद अपने घर से विदाई ली और हसी खुशी परिवार से विदाई लेकर ससुराल की ओर रवाना हो गई

10:22 AM

MP Nagar Nikay Chunav 2023 live: परिषद के कुल 24 वाडों के पार्षद पद हेतु आज 63 मतदान केन्द्रों पर सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान हो रहा है . नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में आज आम निर्वाचन के मतदान के लिए कुल 63 मतदान केंद्रों में से 15 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 48 मतदान केन्द्र सामान्य श्रेणी के हैं. परिषद के सभी 63 मतदान केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था के अतिरिक्त अलग-अलग मोबाइल पार्टियां लगाई गई हैं

 

10:02 AM

MP Nagar Nikay Chunav 2023 live: प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी... सुबह 9:00 बजे तक कुल 11.6% मतदान... 10.5% महिला जबकि 12.7% पुरूष मतदाताओं ने डाले वोट... धार और खंडवा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान... धार में सुबह 9 बजे तक 12.5 % जबकि खंडवा में 12.1% डाले गए वोट...

 

09:58 AM

प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी है. सुबह 9:00 बजे तक कुल 11.6% मतदान. 10.5% महिला जबकि 12.7% पुरूष मतदाताओं ने डाले वोट. धार और खंडवा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान. धार में सुबह 9 बजे तक 12.5 % जबकि खंडवा में 12.1% डाले गए वोट.

09:57 AM

धार में फर्जी मतदान करते हुए एक मुन्ना भाई को पकड़ा है. धार के वार्ड नंबर 21 में पोलिंग नंबर 77-78 पर फर्जी मतदान करते हुए कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने फर्जी मतदाता पकड़ा है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. 

09:32 AM

ओमकारेश्वर नगर परिषद में मतदान शुरू
प्रदेश के 19 नगरी निकाय चुनाव के साथ ही आज खंडवा जिले के ओम्कारेश्वर नगर परिषद के लिए भी मतदान हो रहा है. सुबह ठंड की वजह से मतदाता कम संख्या में ही बाहर निकल पा रहे हैं. पोलिंग बूथ पर इक्का-दुक्का ही मतदाता पहुंच रहे हैं. यहां लगभग 9000 मतदाता हैं जो 15 वार्ड पार्षदों के लिए मतदान करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए स्थानीय निर्वाचन और जिला प्रशासन ने माकूल सुरक्षा व्यवस्था की है. मतदान के लिए यहां 16 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.

 

09:22 AM

कितने मतदाता करेंगे वोट
इन चुनावों में प्रदेश की 19 निकायों के 343 वार्ड के लिए 720 मतदान केंद्र में वोटिंग कराई जाएगी. इसमें पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता शामिल होंगे.

08:37 AM

धार जिले में 9 नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज मतदान शुरू हुआ है. धार जिले में धार, पीथमपुर, मनावर नगर पालिका सहित धामनोद, धरमपुरी, राजगढ़, सरदारपुर कुक्षी सहित डही नगर परिषद के लिए लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं...

Trending news