Live MP Nikay Chunav 2023 Result: मध्य प्रदेश में हुए 19 निकायों के चुनाव (MP Urban Body election 2023) का आज रिजल्ट आएगा. इसमें नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव (Nagar palika Chunav Madhya Pradesh) में 1144 पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. 20 जनवरी को वोट डाले गए थे. शुरूआती रुझान सुबह 9 तक से आएंगे
Trending Photos
MP Nagar Nikay Chunav 2023 Results: विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले अंतिम निकाय चुनाव के परिणामों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनो राजनीतिक पार्टियों की नज़र है. इन नगरीय निकायों पर मतगणना होनी है.. गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में मतगणना होगी. इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया,पानसेमल, पलसूद,राजपुर,अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी,धामनोद,कुक्षी,राजगढ़,सरदारपुर और डही में भी मतगणना होगी.