MP News Highlight: छत्तीसगढ़ के दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल, मोहन सरकार ने 2 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2111077

MP News Highlight: छत्तीसगढ़ के दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल, मोहन सरकार ने 2 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर

MP News Today 15 February 2024 Live Updates: आज किन खबरों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया में क्या हलचल रहेगी. इसे जानने के लिए  पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com

 MP News Highlight: छत्तीसगढ़ के दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल, मोहन सरकार ने 2 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर
LIVE Blog

MP News LIVE Update 15 February 2024: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव 2024 (Rajya Sabha Election 2024) के लिए मध्य प्रदेश से BJP के चारों प्रत्याशी आज नामंकन भरेंगे.  आज गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी खेला चाएगा. साथ ही सबकी निगाहें दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन पर भी टिकी रहेंगी. केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज तीसरी मीटिंग भी होगी. इन सबके अलावा आज मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और देश में क्या-क्या हलचल रहेगी जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com 

15 February 2024
22:30 PM

Amarkant News| MP News 
-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 फरवरी 2024 को अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास पर रहेंगे.
-प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरकंटक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें.

 

22:07 PM

Raipur News
-किसान आंदोलन समर्थन में कांग्रेस उतरेगी सड़क पर
-कांग्रेस का भारत बंद को समर्थन
-16 फरवरी को किया जाएगा भारत बंद
-किसान यूनियनों ने किया है भारत बंद का ऐलान

21:33 PM

Satna News
-महिला की पत्थरों से कुचल कर की गई निर्मम हत्या
-सतना जिले के जसो थाना अंतर्गत गुंझीर गांव के पहाड़ी इलाके में आज एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई
-घटना की जानकारी लगते ही एफ एस एल की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची

20:30 PM

Chhattisgarh News
-किसान आंदोलन समर्थन में कांग्रेस उतरेगी सड़क पर
-कांग्रेस का भारत बंद को समर्थन
-16 फरवरी को किया जाएगा भारत बंद
-किसान यूनियनों ने किया है भारत बंद का ऐलान

 

20:12 PM

Raipur News
-भाजपा जॉइन किया 2 पूर्व विधायको ने
-पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा भाजपा जॉइन किया
-प्रमोद शर्मा जेसीसीजे के विधायक थे
-विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन किया था
-विधान मिश्रा कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं

19:25 PM

CM Mohan Yadav
-तेलंगाना प्रवास पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले स्थित कोमूरावेल्ली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना
-उन्होंने केंद्रीय मंत्री, भाजपा तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ दर्शन कर किया पूजन

 

19:00 PM

Bilaspur News
-बिलासपुर छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी को बिलासपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है
 -जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर किया है

18:15 PM

Katni News
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में युवक आत्मदाह करने पहुंचा
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में युवक आत्मदाह करने पहुंचा
- बैंक में हड़कंप की स्थित निर्मित
- बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना
- बैंक में किस्त ड्रॉप होने के बाद युवक को मिला था बैंक का नोटिस

 

17:30 PM

Bhopal News
दो आईएएस अफसरों के तबादले
4 सीनियर आईपीएस को मिला अतिरिक्त प्रभार
मुख्यमंत्री सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी बने निर्देश ह्रदयेश कुमार श्रीवास्तव
अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल में डिप्टी सेक्रेटरी की पोस्ट पर थे ह्रदयेश

 

17:08 PM

Chhattisgarh News
नवीन स्थापित कैम्प गुंडम इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग
जवानों के जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली जंगलो की आड़ लेकर भागे. 
सर्चिंग के दौरान 7 IED बरामद किया गया है
सड़क निर्माण करने खोले जा रहे हैं सुरक्षाबलों के कैम्प
गुंडम में कल खोला गया है नया कैम्प
एडिशनल एसपी नक्सल ऑप्स वैभव बैंकर ने दी जानकारी। तरेम थानाक्षेत्र की घटना

 

16:52 PM

Gwalior News
- बीच सड़क हाईवोल्टेज हंगामा
- फाइनेंस कर्मचारी और इकोग्रीन कम्पनी कर्मचारियों में हुआ विवाद
- श्रीराम फाइनेंस कमर्चारियों ने इकोग्रीन कर्मचारी के साथ की मारपीट
- फाइनेंस गाड़ी की रिकवरी के लिए आये थे दो एजेंट
- कचरा कलेक्शन गाड़ी को जब्त किया था
- हजीरा थाने के पास जब्ती के दौरान CNG पेट्रोल पंप के बाहर की ड्राइवर की बेतहाशा मारपीट

16:20 PM

MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे हैदराबाद
-एयरपोर्ट पर तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
-अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल में डिप्टी सेक्रेटरी की पोस्ट पर थे ह्रदयेश

 

15:29 PM

Chhattisgarh News| Bijapur News
-नवीन स्थापित कैम्प गुंडम इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग
-जवानों के जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली जंगलो की आड़ लेकर भागे
-सर्चिंग के दौरान 7 IED बरामद किया गया है
-सड़क निर्माण करने खोले जा रहे हैं सुरक्षाबलों के कैम्प
-गुंडम में कल खोला गया है नया कैम्प
-एडिशनल एसपी नक्सल ऑप्स वैभव बैंकर ने दी जानकारी तरेम थानाक्षेत्र की घटना

 

14:45 PM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादला
4 एएसपी और 6 डीएसपी स्तर के अफसरों का तबादला
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
सुकमा डीआरजी डीएसपी संजय कुमार सिंह होंगे रायपुर क्राइम के नए डीएसपी
बिलासपुर एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल को भेजा गया राजनांदगांव
रायगढ़ में IUCAW एएसपी राजेंद्र प्रसाद मौर्य होंगे रायगढ़ 6 वीं वाहिनी छसबल के नए प्रभारी
दुर्ग IUCAW एएसपी मीता पवार को बनाया गया भिलाई 7 वीं वाहिनी का उप सेनानी
एएसपी ICUAW राजनांदगांव सोनिया घरडे को रायपुर पुलिस अकादमी चंदखुरी भेजा गया
रायपुर सीएसपी राजेश चौधरी को भेजा गया मुख्यालय
डीएसपी बीजापुर भावेश कुमार समर्थ को भेजा गया बस्तर
डीएसपी बस्तर ऐश्वर्य कुमार चंद्राकर को भेजा गया कोंगडागांव
धमतरी डीएसपी मयंक रणसिंग होंगे बीजापुर के नए डीएसपी
कोरबा यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार होंगे सुकमा के नए डीएसपी

13:51 PM

MP Patwari Exam Update
- पटवारी के चयनित अभ्यर्थियों को सरकार देगी जल्द नियुक्ति देगी सरकार
- जांच आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा को दी क्लीन चिट
- पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति के निर्देश
- सामन्य प्रशासन विभाग ने सभी सम्बंधित विभागों को दिए निर्देश
- ग्रुप 2और सब ग्रुप 4 के भी घोषित होंगे परिणाम
- पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद परीक्षा परिणाम को किया गया था होल्ड, सरकार ने जांच के लिए गठित किया था आयोग

 

13:03 PM

Rajya Sabha Election 2024: नामांकन दाखिल के बाद CM मोहन यादव ने उम्मीदवारों को दी बधाई
- राज्यसभा चुनाव के लिए BJP के चारों प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी बधाई
सभी नेताओं ने मिलकर राज्यसभा के  सभी उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराया

12:11 PM

Satna News: खेल-खेल में चार बच्चों ने खाया जहरीले पौधे का बीज
हालत गंभीर होने पर परिजनों ने बच्चों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
तीन बच्चों की हालत गंभीर, रामपुर बघेलान थाना के बैरिया गांव की घटना

12:01 PM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस OBC विभाग में नई नियुक्ति
कांग्रेस OBC विभाग के अध्यक्ष होंगे केशव चंद्राकर
चौलेश्चर चंद्राकर को अध्यक्ष पद से हटाया गया
AICC ने प्रेस रिलीज की जारी

 

11:59 AM

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर लगाई रोक
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक दल चुनावी प्रक्रिया में प्रासंगिक इकाइयां और चुनावी विकल्पों के लिए राजनीतिक दलों की फंडिंग के बारे में जानकारी आवश्यक है
 कोर्ट ने कहा- इस संभावना से इंकार नहीं किया ज सकता कि चंदा रिश्वत का जरिया भी बन सकता है, जिससे सरकारी नीतियां प्रभावित हो
- कोर्ट ने माना कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम वोटर के जानने के अधिकार का हनन करती है
- बेंच ने माना कि ये स्कीम वोटरों के आर्टिकल 19 (1) A का उल्लंघन करती है
- इस स्कीम के जरिए ब्लैक मनी पर लगाम कसने की दलील देकर वोटरों के दलों की फंडिंग के बारे में जानने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता
- दानकर्ता के हितों की सुरक्षा की दुहाई देकर , दुरुपयोग की आशंका के मद्देनजर फंडिंग को पूरी तरह से गोपनीय रखना ठीक नहीं है
SC ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम के लिए किए गए संसोधन को असंवैधानिक करार दिया

11:48 AM

Bhopal News: राज्यसभा के लिए MP BJP के चारों प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
- एल मुरुगन,उमेश नाथ महाराज,माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर ने भरा नामांकन
- मौके पर CM मोहन यादव भी मौजूद
- CM के साथ MP BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा,संगठन महामंत्री हितानंद , नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद
 

 

11:35 AM

Shajapur Accident News: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 12 से ज्यादा लोग घायल
शाजापुर के ग्राम दुपाड़ा में हादसा
संतुलन बिगड़ने से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली 
इसमें सवार 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल
ग्रामीण ग्राम बज्जाहेड़ा से पचेटी माता पूजन के लिए जा रहे थे
इस बीच दुपाड़ा के यहां टर्न पर एक कार को साइड देने में ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई
ट्रॉली में 40 से अधिक ग्रामीण शामिल थे 
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी

11:27 AM

MP News: नामांकन भरने से पहले CM मोहन से मिले उमेश नाथ महाराज
- नामांकन से पहले BJP के राज्यसभा उम्मीदवार उमेश नाथ महाराज ने CM डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात

10:40 AM

Kisan Andolan: किसान आंदोलन को लेकर MP प्रशासन अलर्ट
 मध्य प्रदेश और यूपी के बॅार्डर पर भिंड प्रशासन अलर्ट
गुजरने वाले वाहनों की सर्चिंग और मॉनिटरिंग जारी

 

10:18 AM

Naramadapuram News: मंगलाचरण के साथ शुरू हुआ मां नर्मदा जयंती महोत्सव
2 दिवसीय होगा आयोजन 
आज मंगला चरण पूजा-अर्चना, भजनानंजलि के साथ स्कूली बच्चों के लिए कराई जाएंगी प्रतियोगिताएं
शुक्रवार को मार्ग शीर्ष सप्तमी को मनाया जाएगा मां नर्मदा जन्मोत्सव
शाम को जलमंच से होगा अभिषेक
सीएम मोहन यादव करेंगे मां नर्मदा का पूजन

10:01 AM

Bhopal News: लंबे समय बाद मंत्रियों को आवंटित हुआ सरकारी बंगला
- 6 मंत्रियों ने बदला अपना पुराना ठिकाना, नए बंगले में होंगे शिफ्ट
- विजय शाह, उदय प्रताप सिंह निर्मला भूरिया, चैतन्य काश्यप, गौतम टेटवाल, लखन पटेल आवंटित बंगले को छोड़कर नए बंगले में होंगे शिफ्ट
- पांच राज्यमंत्री,नारायण सिंह पवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार को मिले आवास
- तीन पूर्व मंत्रियों ने नहीं किए खाली बंगले
- अजय बिश्नोई, उषा ठाकुर और ओमप्रकाश सकलेचा को देना होगा मासिक लाइसेंस शुल्क

09:50 AM

MP News: आज तेलंगाना दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन
- दिन भर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
- देर रात वापस भोपाल लौटेंगे सीएम
- दोपहर 12:40 पर हैदराबाद के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री
- कोमूरावेल्ली रेलवे स्टेशन के शिलान्यास समारोह होंगे शामिल
- सिकंदराबाद में विधानसभा के पोलिंग बूथ अध्यक्षों और बूथ सचिवों के साथ बैठक लेंगें सीएम मोहन यादव

09:48 AM

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैड के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच आज
- तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने किया बड़ा बदलाव 
- घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Dhruv Jurel debu) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel debut) ने टेस्ट टीम में डेब्यू किया

09:13 AM

Chhatarpur Weather News: छतरपुर में छाया घना कोहरा
- कोहरे मे समाया छतरपुर
- छतरपुर में मौसम ने ली करवट
- पूरा शहर कोहरे की सफेद चादर में समाया
- विजिबिलिटी हुई बहुत कम
- सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
- ठिठुरन बढ़ी
- दिन मे लाइट जलाकर चल रहे हैं वाहन

09:09 AM

Pendra News: धान खरीदी में अनियमिता बरतने वाले कृषि विस्तार अधिकारी विजय कुमार त्रिपाठी निलंबित
- खरीफ विवरण सत्र 2023-24 में धनौली धान खरीदी केंद्र में लगी थी ड्यूटी
- अनियमितता बरतने की स्थानीय उपसरपंच ने करी थी शिकयत
- कलेक्टर ने जांच के बाद किया निलंबित

08:49 AM

MP Board Exams: 15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी
- दस दिन बाद शुरू होगा मूल्यांकन
- 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 22 फरवरी से होगा
- दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास घोषित करने की तैयारी
- 5 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं में अब तक 10 से अधिक पेपर हो चुके
- जो शिक्षक अभी परीक्षा कराने में जुटे वह परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन करेंगे
- अतिरिक्त शिक्षकों से पहले चरण का मूल्यांकन शुरू कराया जाएगा

 

08:34 AM

Raipur News:  लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका
- कांग्रेस के नेता करेंगे बीजेपी प्रवेश
- 2 पूर्व विधायक कर सकते हैं बीजेपी प्रवेश
- विधान मिश्रा और प्रमोद शर्मा कर सकते हैं बीजेपी प्रवेश
- पूर्व विधायक राम सुंदरदास महंत के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में करेंगे भाजपा प्रवेश

08:20 AM

Ind Vs Eng: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच आज
- भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज
- गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा मैच
- पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-1 की बराबरी पर

 

08:05 AM

Shahdol News: ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहा हाथी का उत्पाद
- देर रात हाथी ने 15 से 17 घरों को तहस-नहस किया
- फसलें भी की चौपट 
- पूरा मामला वन परिक्षेत्र गोहपारू के दुलादार बीट का है

07:48 AM

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2024: 
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 9वां दिन आज
सत्र में आज भी हंगामे के आसार
प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में सत्ता को घेरेगा विपक्ष
प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम (गृह) विजय शर्मा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर
वित्त मंत्री ओपी चौधरी पत्रों को रखेंगे पटल पर
ध्यानाकर्षण में नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत गोमर्डा अभ्यारण के अंदर युवा बाघ को करेंट से मार दिए जाने की ओर वन मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित
सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा और भावना बोहरा प्रदेश में राजस्व अभिलेख को ऑनलाइन किए जाने से हो रही असुविधा को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित
सदन में आज याचिकाओं की प्रस्तुति
लखेश्वर बघेल सदस्य जिला बस्तर और कुंवर सिंह निषाद सदस्य गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत याचिका सदन में प्रस्तुत करेंगे

07:43 AM

MP News: किसानों के लिए बड़ी खबर 
- ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करने के निर्देश
- CM डॉ. मोहन यादव ने दिए तत्काल सर्वे के निर्देश
- सर्वे के बाद कलेक्टरों को आरबीसी 6(4) में किसानों को राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए गए
- ओलावृष्टि से प्रभावित कोई भी किसान सर्वे एवं राहत से छूटे नहीं
- 11 से 14 फरवरी के मध्य पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से हुआ नुकसान
- बालाघाट,कटनी,नरसिंहपुर,सिवनी,डिडोंरी,मण्डला, सतना,सिंगरौली,पन्ना,अनूपपुर और छतरपुर की 34 तहसीलों के 343 गांव के 3 हजार 701 किसानों की फसलों के प्रभावित होने की सूचना पर तत्काल सर्वेक्षण के निर्देश दिए गए हैं
- राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुरूप राहत प्रदान करने को कहा गया
- ओलावृष्टि प्रभावितों को साल 2023-24 में सरकार ने 121 करोड़ रुपए की राशि वितरित की है
 

 

07:32 AM

Kisan Andolan: दिल्ली में किसान आंदोलन
- पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े
- आज केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच तीसरी मीटिंग आज
- टिकरी बॉर्डर सील होने की वजह से नजफगढ़ में ट्रैफिक डायवर्ट

 

07:00 AM

MP News: CM मोहन यादव का हैदराबाद दौरा आज
CM मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- सीएम सुबह 10.30 बजे BJP पार्टी कार्यालय पहुचेंगे 
- राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे
- 2.15 दोप.स्टेट हेंगर भोपाल से बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद पहुचेंगे
- शाम 4 बजे बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद से कोमूरावेल्ली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर, ग्राम कोमूरावेल्ली, जिला सिद्दीपेट पहुंचेंगे
- शाम 4.40 बजे कोमूरावेल्ली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर से कोमूरावेल्ली रेल्वे स्टेशन के प्रस्तावित स्थल, ग्राम कोमूरावेल्ली
- शाम 7.30 बजे कोमूरावेल्ली रेल्वे स्टेशन स्थल से इम्पीरियल गार्डन्स, सिख विलेज, सिकंदराबाद 
- 10.45 रात्रि बेगमपेट एयरपोर्ट (हैदराबाद) से स्टेट हेंगर भोपाल पहुचेंगे
 

06:59 AM

Raipur News:बीजेपी के सहयोग केंद्र का तीसरा दिन आज
- मंत्री टंकराम वर्मा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रहेंगे मौजूद
- कार्यकर्ता व जनता की सुनेंगे समस्या

 

06:41 AM

MP News: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चारों प्रत्याशी आज करेंगे नामंकन
- सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र जमा करेंगे
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,संगठन महामंत्री हितानंद रहेंगे मौजूद 
- बीजेपी ने एल मुरुगन,उमेश नाथ महाराज,माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है
- राज्यसभा में MP की 5 सीटें हो रही हैं खाली

 

06:36 AM

MP News: MP पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी 
- देर रात 12 IPS अफसरों का तबादला
- 4 जिलों के बदले SP 
- 8 जिलों के बदले गए IG 
- उज्जैन, दतिया, बैतूल, नीमच जिले के बदले गए SP 

06:35 AM

MP Weather News: एमपी के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
- एमपी में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज
- ओलावृष्टि और बारिश से बढ़ी किसानों की टेंशन
- एमपी के एक दर्जन जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
- सिंगरौली,सीधी,मऊगंज,डिंडोरी,जबलपुर सहित शहडोल संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट
- कई जिलों ओलावृष्टि से किसानों की फसलें हुई हैं बर्बाद
 

 

Trending news