MP IAS officers Transferred: मध्यप्रदेश में फिर हुई प्रशासनिक सर्जरी, शिवराज सरकार ने जारी किया तबादला आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1608449

MP IAS officers Transferred: मध्यप्रदेश में फिर हुई प्रशासनिक सर्जरी, शिवराज सरकार ने जारी किया तबादला आदेश

IAS Officers Transferred in MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए दो आईएएस अधिकारियों और कुछ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है.

resuffle in mp bureaucracy

प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार(Madhya Pradesh government)  ने राज्य की नौकरशाही (resuffle in state's bureaucracy) में फिर एक बार बदलाव किया है. शिवराज सरकार ने 2 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया (transfer of 2 IAS officers) जबकि 3 राज्य प्रशासनिक सेवा (state administrative service officers) के अधिकारियों का तबादला किया गया. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.इसके अनुसार राज्य के 2 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

पार्थ जायसवाल
आदेश के अनुसार आईएएस पार्थ जायसवाल जो सिवनी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं. उनका तबादला कर उन्हें जिला पंचायत छिंदवाड़ा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

IAS हरेंद्र नारायण
आईएएस हरेंद्र नारायण (IAS Harendra Narayan) वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा हैं और अब उन्हें भोपाल जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है.

राप्रसे संदीप केरकेट्टा 
इस आदेश के अनुसार राप्रसे संदीप केरकेट्टा (Rapse Sandeep Kerketta), जो अभी तक अपर कलेक्टर भोपाल थे, उनको अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल बनाया गया है.

निधि सिंह राजपूत
निधि सिंह राजपूत की बात करें तो अब तक वे स्मार्ट सिटी जबलपुर की सीईओ का दायित्व संभाल रही थीं. आदेश के अनुसार उनका तबादला कर सिवनी जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है.

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की हिंदुओं को सलाह- 3 से 4 बच्चे पैदा करें,1 को इसके लिए छोड़ दें

चंद्र प्रताप गोहल
नगर निगम भोपाल के अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल  का तबादला स्मार्ट सिटी सीईओ जबलपुर के रूप  किया गया है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए प्रशासन को सुचारू रूप से चलाना सरकार की प्राथमिकता है. कुछ दिन पहले भी शिवराज सरकार ने 7 जिलों के कलेक्टर का तबादला कर दिया था. उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों में और भी तबादले देखने को मिल सकते हैं.

Trending news