ग्वालियर में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग की लाठी और पत्थर से महज इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी कि वो आरोपी युवक की पालतू फीमेल डॉग के साथ खेलने आता था.
Trending Photos
ग्वालियर: ग्वालियर में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग की लाठी और पत्थर से महज इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी कि वो आरोपी युवक की पालतू फीमेल डॉग के साथ खेलने आता था. हमला इतना जोरदार था कि डॉग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या की ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद डॉग लवर्स ने हजीरा थाना में शिकायत दर्ज कराई. युवक के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.
MP पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद फिर हुआ बड़ा फैसला, इस बार सरपंच और सचिव को झटका
गौरतलब है कि बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज वायरल हुआ. इसमें एक युवक डंडे से एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीट कर मुंह पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो युवक की पहचान हुई. डॉग की हत्या करने वाला शख्स बंटी बैस है. शहर के हजीरा इलाके में ये वारदात हुई थी.
फीमेल डॉग के साथ खेलने आता था
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक बंटी के पास घर में एक पालतू फीमेल डॉगी है. मरने वाला स्ट्रीट डॉग इस पालतू फीमेल डॉग के घर रोज खेलने आता था. युवक स्ट्रीट डॉग को कई बार भगा चुका था. लेकिन स्ट्रीट डॉग और फीमेल डॉग की दोस्ती बरकरार थी. बुधवार दोपहर जब युवक बाजार से अपने घर लौटा, तो उसने स्ट्रीट डॉग को फीमेल डॉग के साथ बैठा देखा. ये देख गुस्साए युवक ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.
MP से जुड़े थे विवादित Bulli Bai App के तार, भोपाल का स्टूडेंट निकला मास्टरमाइंड
पशु प्रेमियों ने खोला मोर्चा
डॉग की हत्या के बाद मामले की पशु प्रेमियों ने हजीरा थाना में की है. हजीरा पुलिस ने आरोपी बंटी बेस के खिलाफ धारा 429 के तहत पशु वध का मामला दर्ज कर लिया है. FIR में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराएं भी शामिल की गई हैं.
WATCH LIVE TV