Gudda Gurjar: CM की फटकार के बाद एक्शन में पुलिस, गुड्‌डा डाकू पकड़ने के लिए सर्चिंग शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1420573

Gudda Gurjar: CM की फटकार के बाद एक्शन में पुलिस, गुड्‌डा डाकू पकड़ने के लिए सर्चिंग शुरू

Gudda Gurjar News: डकैत गुड्‌डा गुर्जर की तलाश में पुलिस उसे पकड़ने में पूरी तरह से एक्टिव है. पुलिस ने मुरैना बॉर्डर से सटे ग्वालियर के जंगल में उसकी तलाशी शुरू कर दी है.

Gudda Gurjar News

प्रहलाद सेन/ग्वालियर: चंबल अंचल में सक्रिय 60 हजार रुपये के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की तलाश में मुरैना बॉर्डर से लगे ग्वालियर के जंगल में पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी है.खासकर ग्वालियर के भंवरपुरा,आरोन, पनिहार, घाटीगांव व मोहना की पुलिस जंगल में सर्च कर रही है.बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा मुरैना और ग्वालियर में आतंक मचाने वाले डकैत गुड्डा को लेकर मुरैना पुलिस को फटकार लगाई थी.जिसके बाद ग्वालियर पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है.पुलिस बल भंवरपुर और तिघरा क्षेत्र में रहने वाले डकैत के रिश्तेदारों पर भी नजर रखे हुए हैं.पुलिस को आशंका है कि मुरैना में दबाव बढ़ने से डकैत यहां भी शरण ले सकता है. 

गुड्‌डा गुर्जर को लेकर गुड्डा गुर्जर पर सीएम शिवराज ने जताई नाराजगी
दरअसल, पिछले दो दशक से ग्वालियर-चंबल अंचल की पुलिस के लिए सिरदर्द बना डकैत गुड्‌डा गुर्जर पर अब प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी पुलिस द्वारा उसे नहीं पकड़ पाने पर नाराजगी जाहिर की है.बता दें कि चार दिन पहले सीएम शिवराज ने मुरैना पुलिस को गुड्‌डा को नहीं पकड़ पाने पर फटकार लगाई थी.जिसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए और सबसे पहले गुड‌्डा के मकान को ध्वस्त किया गया.इसके बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है.मुरैना में दबाव बढ़ा तो डकैत गुड्‌डा ग्वालियर या राजस्थान के धौलपुर निकलने की कोशिश कर सकता है.ग्वालियर पुलिस ने अपने यहां सर्चिंग शुरू कर दी है, क्योंकि ग्वालियर के तिघरा, भंवरपुरा गुर्जर बाहुल्य गांव हैं.

CG Crime: पत्नी ने साथ टॉयलेट जाने से किया मना तो पति ने चाकू से की हत्या!

भंवरपुरा में कुछ दिन पहले गुड्‌डा ने की थी फायरिंग 
बता दें कि पहले भी गुर्जर बाहुल्य भंवरपुरा गांव में गुड्‌डा शरण लेता रहा है.यहां हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भी उसका दखल देखने को मिला था. भंवरपुरा में कुछ दिन पहले ही उसने फायरिंग की थी.आपको बता दें कि मुरैना जिले का जंगल ग्वालियर जिले की सीमा से सटा हुआ है.जंगल के रास्ते कई बार गुड्डा गुर्जर और उसकी गैंग का मूवमेंट ग्वालियर के भंवरपुरा,घाटीगांव,तिघरा और मोहना के जंगलों में मिला है.इस सूचना पर ग्वालियर पुलिस एक्टिव हो गई है और पुलिस की टीमें भी जंगल में उतर गई हैं.क्राइम ब्रांच टीम के साथ-साथ भंवरपुरा, घाटीगांव, मोहना और तिघरा के जंगलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है, जिसमें चारों थानों की पुलिस सर्चिंग कर रही है.

Trending news