MP News: मध्य प्रदेश में BJP के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना फोकस आदिवासी वर्ग की ओर मोड़ दिया है. आगामी चुनाव के मद्देनजर आदिवासियों को साधने के लिए कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर रही है.
Trending Photos
MP Assembly Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही महीने बचे हैं. सभी वर्ग का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने के लिए राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई हैं. सीधी पेशाब कांड के बाद लगातार प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार के बैक टू बैक मामले सामने आए, जिसका असर कहीं न कहीं आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा. इसी बात को भांपते हुए अब कांग्रेस ने भी अपना फोकस आदिवासियों पर मोड़ लिया है. आज से कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा शुरू कर रही है.
36 सीटों पर कांग्रेस का फोकस: कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के 17 जिलों से गुजरेगी. इस दौरान पार्टी और कार्यकर्ताओं का फोकस आदिवासी बाहुल्य 36 विधानसभा सीटों पर रहेगा. इस यात्रा की शुरुआत सीधी जिले से हो रही है, जहां से हाल ही में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सुर्खियों में आया था. वहीं, इस यात्रा का समापन 7 अगस्त को मालवा-निमाड़ के आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ में होगा.
ये भी पढ़ें- मैदान में घोड़ों के बीच हो गई कुश्ती, ऐसी उठापटक देख पहलवान भी हैरान रह जाएंगे!
17 जिलों से गुजरेगी यात्रा
कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के 17 जिलों से होकर गुजरेगी जिनमें 36 आदिवासी बाहु्ल्य विधानसभा सीट शामिल हैं. ये सीट हैं- सीधी, धौहानी, ब्योहारी, मानपुर, जयसिंहनगर, जैतपुर, अनूपपुर, पुष्पराजगंज, डिंडोरी, शाहपुर, निवास, मंडला, बिछिया, बैहारी, पारसवाड़ा, बारघाट, लखनादोन, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमरनी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर, भीकनगांव, भगवानपुरा, सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, जोबट और झाबुआ.
ये भी पढ़ें- क्या रतलाम में 2013 के चुनाव को दोहरा पाएगी BJP? जानिए क्या कहते हैं समीकरण
MP में 47 सीटें रिजर्व
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट में से 47 सीट आदिवासी यानी जनजाति वर्ग के लिए रिजर्व हैं, जबकि 22 प्रतिशत आदिवासी वोटर्स हैं. ऐसे में राजनीतिक दृष्टिकोण से ये बड़ा वोट बैंक है. इस वर्ग को साधना काफी अहम भी है. BJP और कांग्रेस दोनों ही इन्हें साधने की कोशिश में हैं.
<iframe allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="" frameborder="0" height="350" src="https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/video/..." width="100%"></iframe></p>
देशभर में सबसे ज्यादा MP में आदिवासी
साल 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा आदिवासी की जनसंख्या मध्य प्रदेश में है. NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक आदिवासियों पर अपराध के मामले में भी राज्य सबसे आगे है.बता दें कि आदिवासी वर्ग को साधने के लिए हाल ही में PM मोदी ने शहडोल में सभा की थी. इसके बाद अब राहुल गांधी विंध्य क्षेत्र और आदिवासियों को साधने के लिए MP दौरे पर आ रहे हैं.
<iframe allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="" frameborder="0" height="350" src="https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/video/..." width="100%"></iframe></p>