Nepanagar Vidhan Sabha Seat: इस सीट से जिसका विधायक प्रदेश में उसकी सरकार, इस बार कौन पड़ेगा भारी? जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1885533

Nepanagar Vidhan Sabha Seat: इस सीट से जिसका विधायक प्रदेश में उसकी सरकार, इस बार कौन पड़ेगा भारी? जानिए

Nepanagar Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की नेपानगर सीट (Nepanagar Seat Analysis) पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. इस बार यहां का क्या समीकरण होगा और इस सीट का क्या इतिहास है यहां जानें. 

Nepanagar Vidhan Sabha Seat: इस सीट से जिसका विधायक प्रदेश में उसकी सरकार, इस बार कौन पड़ेगा भारी? जानिए

Nepanagar Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Nepanagar Vidhan Sabha Seat) का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में राजनीतिक दल एक-एक विधानसभा सीट पर तैयारियों में जुटे हैं. बुरहानपुर (Burhanpur) जिले की नेपानगर विधानसभा सीट (Nepanagar Vidhan sabha seat) भी एमपी की राजनीति में अहम भूमिका निभाती है. नेपानगर विधानसभा आदिवासी और किसान बाहुल्य मानी जाती है. यही कारण है कि ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट के बारे में कहा जाता है कि जो यहां से जीतता है, प्रदेश में उसी की सरकार बनती है. फिलहाल यहां से बीजेपी की सुमित्रा देवी कास्डेकर विधायक हैं. आइये जानते हैं, इस सीट का समीकरण...

नेपानगर सीट का जातिगत समीकरण
2018 के चुनाव के मुताबिक नेपानगर विधानसभा में कुल 2,41,176 हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,17509 और पुरुष मतदाता 1,23,655 हैं. आंकड़ों के मुताबिक करीब 39% कोरकू समाज, जबिक 32% सामान्य वर्ग, 14% बारेला एसटी, 6% एससी, 7% मुस्लिम के अलावा 9% गुर्जर मतदाता रहते हैं.

नेपानगर सीट का राजनीतिक इतिहास
नेपानगर विधानसभा सीट साल 1977 में अस्तित्व में आई थी. तभी से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 2 बार उपचुनाव के साथ 12 बार चुनाव हो चुका है. जिसमें 6 बार बीजेपी और 5 बार कांग्रेस और एक बार जेएनपी ने चुनाव जीता है.  नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा कागज कारखाना भी है, जो बंद होने की कगार पर था लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक पैकेज देकर इसे फिर शुरू करवाया. 

MP Asembly Election: क्या यहां 11 बार जीती कांग्रेस लौटेगी? भिलाला समुदाय का बड़ा रोल; जानें क्या हैं समीकरण

2018 के चुनाव परिणाम
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मंजू राजेंद्र दादू और सुमित्रा देवी के बीच मुकाबला था. इसमें सुमित्रा कास्डेकर को 85320 मत पाकर जीत हास‍िल हुई थी. वहीं मंजू राजेंद्र दादू को 84056 वोट म‍िले थे. सुमित्रा ने चुनाव कांग्रेस के निशान पर लड़ा था, लेकिन एक साल बाद सुमित्रा ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और वो बीजेपी में शामिल हो गई.  फिर 2020 उपचुनाव में बीजेपी ने सुमित्रा कास्डेकर को ही टिकट दिया और दूसरी बार भी जीत गई.  बीजेपी की सुमित्रा को इस बार 98,881 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के रामकिशन पटेल को 72,541 वोट मिले थे.

अब तक कौन-कौन जीता
2020 उपचुनाव में बीजेपी से सुमित्रा देवी
2018 में कांग्रेस के सुमित्रा देवी 
2016 में उपचुनाव में बीजेपी की मंजू दादू
2013 में बीजेपी से राजेंद्र श्यामलाल 
2008 में बीजेपी से राजेंद्र श्यामलाल 
2003 में बीजेपी से अर्चना चिटनीस 
1998,93, 90 में कांग्रेस से लिखीराम कावर 
1985 में कांग्रेस से तनवान सिंह 
1980 में बीजेपी से भुवनलाल गिरिमाजी 
1977 में जेएनपी से बृजमोहन मिश्रा

Trending news