MP Weather Report: आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1810797

MP Weather Report: आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Rain In MP: आज भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. कई डैम के गेट खुल गए हैं. जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

MP Weather Report: आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Today Rain In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. आज यानी 5 अगस्त के लिए भी मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.  दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा और रायसेन में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.  सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज एलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर और ग्वालियर में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश भर में रेनफॉल एक्टिविटी में कमी आएगी.

अशोक नगर में चंदेरी राजघाट स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 14 गेट खोले गए हैं. डेम के 6 फिट ऊपर तक पानी आ गया है. प्रशासन ने निचली बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट किया है. डैम से 1 लाख 25 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. एमपी -यूपी मार्ग पूर्ण तरह से बंद हुआ. मौके पर नायब तहसीलदार, पटवारी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद है.

जबलपुर से पर्यटन क्षेत्र भेड़ाघाट का संपर्क टूटा
जबलपुर सहित महाकौशल में तेज बारिश का दौर जारी है. जबलपुर के पर्यटन क्षेत्र भेड़ाघाट से संपर्क टूट गया है.  भेड़ाघाट से जोड़ने वाला पुल बंद हो गया है. पानी पुलि से 4 से 5 फीट ऊपर बह रहा है.  3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बरगी डैम के 19 गेट खुलने से पर्यटन क्षेत्र भेड़ाघाट के 

रायसेन में भी नर्मदा उफान पर
रायसेन में भी नर्मदा उफान पर चल रही है. उदयपुरा से नरसिंहपुर जिलें के गाडरबारा का सड़क संपर्क टूट गया है. उदयपुरा के बोरास पुल पर आया लगभग दो फिट तक पानी  आ गया है. बरगी बांध के 17 गेट खुले होने के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है. नर्मदा का जलस्तर अभी और बढ़ सकता है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. यहां बीते 36 घंटे जिले भर में बारिश हो रही है. 

Trending news