MP College Admission 2023: प्रदेश में आज से शुरू होंगे कॉलेजों में एडमिशन, यहां जानिए पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1710038

MP College Admission 2023: प्रदेश में आज से शुरू होंगे कॉलेजों में एडमिशन, यहां जानिए पूरी डिटेल

कॉलेज में एडमिशन को लेकर बैठे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 25 मई से pravesh.mponline.gov.in पर शुरू होगी. बता दें कि 1304 से अधिक सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश शुरू होंगे.

MP College Admission 2023:  प्रदेश में आज से शुरू होंगे कॉलेजों में एडमिशन, यहां जानिए पूरी डिटेल

MP College Admission start: आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने वाले हैं. वहीं मध्यप्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया आज यानी 25 मई से epravesh.mponline.gov.in पर शुरू होगी. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये जानकारी दी है. उनके मुताबिक प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित सभी 1304 से अधिक शासकीय और निजी  महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन शुरू होंगे.

प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
बता दें कि प्रवेश प्रक्रिया में मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे.  प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in से पूरी तरीके से ऑनलाइन होगी. इसके लिए स्टूडेंट  को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए महाविद्यालय जाने की जरूरत भी नहीं होगी. वहीं इस साल स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिये भी ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है.

MP Board 10th Result 2023 live update: आज जारी होगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

फीस जमा करने के लिए सीट देगी होगी
आमतौर पर देखा गया है कि छात्र सीट और कॉलेज अलॉट होने के अपने विषय औऱ कॉलेज के प्रवास में आवंटित सीट रोके रखते है. जिसके कारण सीट खाली रह जाती है. वहीं इससे दूसरे छात्रों को मौका भी नहीं मिल पाता है. लेकिन इस बार छात्रों को अपग्रेडेशन का भी विकल्प रहेगा. 

जानिए पूरा एडमिशन का शेड्यूल
- यूजी और पीजी में प्रवेश का पहला चरण 25 मई से शुरू होगा. जो 26 जून तक चलेगा.
- इसके बाद सीएलसी राउंड की तैयारी की जाएगी.
- 25 मई से 12 जून एवं 26 मई से 13 जून तक प्रक्रिया चलेगी
- ऑनलाइन पंजीयन में महाविद्यालय, पाठ्यक्रम, विषय समूह का विकल्प 25 मई से 12 जून तक भरना होगा.
- वहीं पीजी के लिए 26 मई से 13 जून तक त्रुटि सुधार का समय मिलेगा.
- पहली चरण की सीट आवंटन 19 जून और पीजी 20 जून को किया जाएगा.
- 19 से 23 जून तक यूजी और 20 से 24 जून तक शुल्क जमा करना होगा.

Trending news