दिग्गज कांग्रेसी नेता ने कहा - 2023 में पता चल जाएगा ग्वालियर अंचल कांग्रेस का गढ़ या सिंधिया की बपौती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1720913

दिग्गज कांग्रेसी नेता ने कहा - 2023 में पता चल जाएगा ग्वालियर अंचल कांग्रेस का गढ़ या सिंधिया की बपौती

 आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अलग-अलग क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं, तो इसी कड़ी में शिवपुरी पहुंचे अजय सिंह ने 

दिग्गज कांग्रेसी नेता ने कहा - 2023 में पता चल जाएगा ग्वालियर अंचल कांग्रेस का गढ़ या सिंधिया की बपौती

दीपक अग्रवाल/शिवपुरी: शिवपुरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया शिवपुरी आए. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता अजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यह पता चल जाएगा कि ग्वालियर अंचल कांग्रेस का गढ़ था या सिंधिया की बपौती.

दरअसल कांग्रेस नेता अजय सिंह से शिवपुरी में पत्रकारों ने चर्चा के दौरान पूछा गया कि ऐसा माना जाता है कि ग्वालियर अंचल को सिंधिया का गढ़ माना जाता है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया में अजय सिंह ने कहा कि ग्वालियर अंचल में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगा कि यह कांग्रेस का गढ़ है या किसी की बपौती.

अच्छे चरित्र वालों को मिलेगा टिकट
अजय सिंह से जब पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई भाजपाई अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं लेकिन पूर्व में हुई दगाबाजी की स्थिति फिर से निर्मित न हो जाए इसे देखते हुए कांग्रेस की क्या रणनीति है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया में अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. अच्छे चरित्र वालों को ही कांग्रेस टिकट देगी. पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस द्वारा सॉफ्ट हिंदुत्व का मुद्दे पर उनसे पूछा गया कि कांग्रेस हर विधानसभा में हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई विधिवत घोषणा कांग्रेस ने नहीं की है.

पहले से ज्यादा सीट जीतेंगे ग्वालियर अंचल में
कांग्रेस नेता अजय राहुल सिंह ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ग्वालियर चंबल संभाग में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी. पत्रकारों ने पूछा कि आपको ग्वालियर चंबल संभाग में क्या स्थिति लग रही है तो उन्होंने कहा कि पूर्व में जितनी सीटें भाजपा ने इस अंचल में जीती थी उस से एक सीट ज्यादा इस बार कांग्रेस जीत रही है.

MP Chunav 2023: ग्वालियर में दांव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा, जानिए यहां की 6 विधानसभा सीटों का समीकरण

अब पहले जैसी गुटबाजी नहीं
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि अब कांग्रेस में पहले जैसी गुटबाजी नहीं है. पहले ग्वालियर अंचल में सिंधिया का एक गुट हो करता था और दूसरा मूल कांग्रेसियों का. अब सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. व्यक्तिगत पसंद और नापसंद का मामला हो सकता है लेकिन अब गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि गुटबाजी तो अब भाजपा में है. जिसमें भाजपा में कई गुट बन गए हैं. एक गुट नरोत्तम मिश्रा का है तो दूसरा कैलाश विजयवर्गीय का. तीसरा गुट वीडी शर्मा का है. इस तरह से भाजपा में गुटबाजी हावी है.

शिवपुरी विधानसभा सीट को लेकर सिंधिया पर साधा निशाना-
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने शिवपुरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर कहा कि पहले यहां पर कुछ कारणों से कांग्रेसी हारती रही है. उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए का कहा कि यहां पर परिवार के कुछ लोग अपने रिश्तेदारों को बचाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा. उन्होंने कहा सिंधिया पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि अब फिक्सर चले गए हैं. 

भाजपाइयों ने घोटाला करने से भगवान महाकाल को भी नहीं छोड़ा
कांग्रेस नेता अजय सिंह  ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार घोटाले हो रहे हैं. इस सरकार के नेताओं ने महाकाल मंदिर के निर्माण में भगवान महाकाल को भी घोटाले से नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में तमाम योजना में लगातार घोटाले हो रहे हैं. अब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी.

Trending news