MP News: देवास माता टेकरी पर बड़ा हादसा, पहाड़ धंसने की वजह से मंदिर का पिलर टूटा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1757114

MP News: देवास माता टेकरी पर बड़ा हादसा, पहाड़ धंसने की वजह से मंदिर का पिलर टूटा

मध्यप्रदेश के देवास स्थित माता टेकरी पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया.  तुलजा भवानी माता मंदिर के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास यहां पत्थर धंसने की घटना हुई. जहां पहाड़ी से लगा हनुमान मंदिर का पिलर भी टूट गया.

MP News: देवास माता टेकरी पर बड़ा हादसा, पहाड़ धंसने की वजह से मंदिर का पिलर टूटा

Dewas Mata tekri: मध्यप्रदेश के देवास स्थित माता टेकरी पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया.  तुलजा भवानी माता मंदिर के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास यहां पत्थर धंसने की घटना हुई. जहां पहाड़ी से लगा हनुमान मंदिर का पिलर भी टूट गया. जिस कारण काफी बड़े पत्थर धंसने लगे और मंदिर के पास पत्थरों का ढेर लग गया. गनीमत रही कि इस हादसे में वहां कोई मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हो सकता था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त मौजूद वहां लोगों ने बताया कि वो दर्शन करने गए हुए थे. तभी हनुमान मंदिर से कुछ ही दूर ही थे कि अचानक पत्थर पड़े देखे. पिलर बीच से टूटा हुआ था. जिससे आसपास मलबा जमा हो गया. सम्भवतः बारिश के पानी के रिसाव के कारण ऐसा हुआ हो.

कूनो नेशनल पार्क में खूनी संघर्ष! अफ्रीका और नामिबिया के चीतों में वर्चस्व की लड़ाई, एक नर चीता घायल

निगम का अमला पहुंचा
इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही देवास नगर निगम का अमला मौके पर पहुंच गया. अब आज सुबह पत्थर हटाने का काम शुरू होगा.  वहीं नगर निगम के इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे है. अब घटना के बाद टेकरी के क्षरण की चिंता सताने लग गई है.

पहले भी हुआ हादसा
बता दें कि कुछ साल पहले भी टेकरी पर क्षरण की घटना हुई थी. तब भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने सर्वे किया था. उसके बाद विशेष जाली बनाकर लगाई गई थी ताकि बड़े-बड़े पत्थर, पहाड़ का क्षरण रोका जा सके.

खबर पर अपडेट जारी...

Trending news