एमपी पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को होना है. इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और अभी तक 1000 से ज्यादा गैर लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने एक हजार से ज्यादा गैर लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया है. दरअसल चुनाव के दौरान इन गैर लाइसेंसी हथियारों के इस्तेमाल की आशंका थी, इसलिए प्रशासन ने अभियान चलाकर एक हजार से ज्यादा गैर लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया है.
राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को होना है. वहीं निकाय चुनाव में चुनाव चिन्ह का आवंटन हो चुका है. ऐसे में प्रदेश की पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 1062 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त किए जा चुके हैं.
इसके अलावा प्रदेश में 2 लाख 56 हजार लाइसेंसी हथियार जमा करवाए जा चुके हैं. प्रिवेंटिव सेक्शन ऑफ सीआरपीसी के तहत एक लाख 36 हजार 521 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही अभी तक 15 हजार 907 गैर जमानती वारंट भी तामील किए गए हैं.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हजार शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. एसपी सचिन शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत चुनाव से पहले जिन जगहों पर हत्या या हत्या के प्रयास की घटनाएं हो चुकी हैं, उन गांवों के लाइसेंस धारियों के खिलाफ कार्रवाई की है और अभी तक एक हजार शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं.