इंद्रपाल पटेल इलाके के बड़े बीजेपी नेता और जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष शिवरचरण पटेल के बेटे हैं और देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी हैं.
Trending Photos
महेंद्र दूबे/दमोहः मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है. अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं. नतीजों में कई रोचक परिणाम सामने आए हैं. दमोह जिले के हटा ब्लॉक के चुनाव नतीजे चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल यहां कोई कॉलेज स्टूडेंट पंचायत चुनाव जीता है तो एक उम्मीदवार जेल से ही चुनाव जीत गया है.
बता दें कि हटा ब्लॉक के हरदुआ सड़क से 26 साल की कॉलेज स्टूडेंट रश्मि मुड़ा ने शानदार जीत हासिल की है. जीत के बाद रश्मि ने कहा कि गांव की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कर बेहतर गांव बनाने की कोशिश करेंगी. इसके साथ ही 25 साल के पीयूष अठ्या रसीलपुर क्षेत्र से जनपद सदस्य चुने गए हैं. पीयूष जिले के सबसे कम उम्र के जनपद सदस्य हैं. हटा ब्लॉक के गैसाबाद से हत्या के आरोपी ने जेल में रहते हुए जीत हासिल की है. कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी इंद्रपाल पटेल ने जेल में रहते हुए गैसाबाद से जनपद सदस्य का चुनाव जीता है. हालांकि इंद्रपाल की पत्नी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गई.
इंद्रपाल पटेल इलाके के बड़े बीजेपी नेता और जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष शिवरचरण पटेल के बेटे हैं और देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पथरिया विधायक रामबाई सिंह के पति, देवर और भाई के साथ जेल में बंद हैं. जेल से चुनाव जीतने के बाद इंद्रपाल पटेल के पिता शिवचरण पटेल ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और जनता ने एक निर्दोष युवा को जिताकर बड़ा संदेश दिया है.