MP Weather Forecast मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
Trending Photos
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम MP Weather Forecast पूरी तरह से बदल चुका है. प्रदेशभर में कल से ही झमाझम बारिश हो रही है. जबकि आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज दो संभाग और आठ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने एमपी के जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, उन जिलों में अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह जिलों में बारिश का येलो अलर्ट बना हुआ है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
इसके अलावा दो संभाग ओर 8 जिलो में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम संभाग के साथ बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलो में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.
तीन दिनों तक ऐसी ही बारिश की संभावना
फिलहाल मध्य प्रदेश में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते हवा में नमी बढ़ रही है और इसी वजह से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक ऐसी ही बारिश की संभावना है. वही कई जगहों पर बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों ने इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी है.
WATCH LIVE TV