MP Weather: मध्य प्रदेश पहुंची हिमालय की सर्दी, पचमढ़ी कूल तो खरोगन रहा सबसे हॉट, जानें सभी जिलों के हाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1456643

MP Weather: मध्य प्रदेश पहुंची हिमालय की सर्दी, पचमढ़ी कूल तो खरोगन रहा सबसे हॉट, जानें सभी जिलों के हाल

MP Weather: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में ठंड बढ़ने से कुछ इलाकों में शीतलहर ( Cold Wave ) जैसे हालात बन रहे हैं. इसमें 25 नवंबर के बाद से और भी ठंड की संभावना जताई जा रही है. सुबह और शाम को ठिठुरन बढ़ने लगी है. जानें पूरी प्रदेश में क्या है ठंड और शीतलहर के हालात...

MP Weather: मध्य प्रदेश पहुंची हिमालय की सर्दी, पचमढ़ी कूल तो खरोगन रहा सबसे हॉट, जानें सभी जिलों के हाल

MP Weather: मध्य भारत की सर्दियों में लगातार इजाफे मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में तापमान तेजी से गिर रहा है. कई इलाकों में शीतलहर ( Cold wave alert ) जैसे हालात बन रहे हैं. बीते दिन और रात में ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, सागर व भोपाल (Gwalior, Shahdol, Jabalpur, Sagar, Bhopal) की ठंड में इजाफा देखने को मिला. हालांकि, इस दौरान बाकी प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. वहां कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला. प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 6.4 डिग्री और अधिकतम तापमान खरगोन में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया.

बड़े शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान (maximum temperature and minimum temperature)
- भोपाल (Bhopal Weather) का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा
- इंदौर (Indore Weather) का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा
- जबलपुर (Jabalpur Weather) का अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा
- ग्वालियर (Gwalior Weather) का अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा

VIDEO: 'डबरा TI लुटेरा है...' सुनिए ADG के सामने सिंधिया समर्थक इमरती देवी ऐसा क्यों कहा?

सबसे कम तापमान वाले इलाके
- पचमढ़ी (Pachmarhi) में 6.4 डिग्री
- नौगांव (Nagaon) में 6.8 डिग्री
- उमरिया (Umaria) में 7.9 डिग्री
- दतिया (Datia) में 8.2 डिग्री
- ग्वालियर (Gwalior) में 8.4 डिग्री
- खजुराहो (Khajuraho) में 8.5 डिग्री
- खंडवा-रायसेन-छिंदवाड़ा (Khandwa, Raisen, Chhindwara) में 9 डिग्री
- राजगढ़-गुना-बैतूल ( Rajgarh, Guna, Betul) में 9.2 डिग्री
- मंडला-जबलपुर (Mandla, Jabalpur) में 9.4 डिग्री
- रीवा (Rewa) में 9.6 डिग्री डिग्री

VIDEO: इस लड़के के चेहरे पर हैं इतने बाल, 'हनुमान' मानकर पूजते हैं लोग..! जानें क्या है कारण?

अधिकतम तापमान वाले इलाके
- खरगोन (Khargone)  में 30.5 डिग्री
- दमोह (Damoh) में 30 डिग्री
- राजगढ़ (Rajgarh) में 29.5 डिग्री
- गुना (Guna) में 29.4 डिग्री
- मंडला (Mandala) में 29 डिग्री
- उज्जैन (Ujjain) में 28.7 डिग्री
- नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 28.6 डिग्री
- खजुराहो-नौगांव (Khajuraho, Naugaon) में 28.4 डिग्री
- भोपाल (Bhopal) में 28.2 डिग्री
- छिंदवाड़ा (Chhindwara) में 28.1 डिग्री
- रतलाम-शिवपुरी-रीवा (Ratlam, Shivpuri, Rewa) में 28 डिग्री

VIDEO: शेर सा शिकारी है ये सांप! पलक झपकते ही कर देता है काम तमाम

क्या होती है शीतलहर ? ( What is Cold Wave )
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शीतलहर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक नीचे और सामान्य तापमान 10 डिग्री होना चाहिए. जैसे भोपाल में रात का पारा सामान्य 14 डिग्री होता है अगर ये घटकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, तो शीतलहर के हालात कहलाएंगे. वहीं सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम तापमान होना अति शीतलहर कहलाता है. अगर कोल्ड डे की बात की जाए तो इसमें दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम और अधिकतम तापमान 15 डिग्री होता है.

Trending news