MP Weather News: अगस्त महीने की शुरुआत झमाझम बारिश से होने जा रही है. आज 1 अगस्त को मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानिए आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहेगा-
Trending Photos
Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में लोगों को फिलहाल तेज बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 4 जिलों में अति भारी बारिश और 17 जिलों में तेज बारिश के दो अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. अगस्त के पहले दिन ही स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के कारण बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.
4 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. गुरुवार को सिंगरौली, सीधी, डिंडौरी और बालाघाट जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
17 जिलों यलो अलर्ट
गुरुवार को प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बैतूल, हरदा, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना में यलो अलर्ट जारी किया है.
बुधवार को हुई तेज बारिश
बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम बदला रहा. भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, सिवनी समेत अधिकांश जिलों में तेज से हल्की बारिश दर्ज की गई. एमपी में जारी लगातार बारिश के कारण कई जिलों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दमोह, सागर, कटनी, जबलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. नदियों और तालाबों का जल स्तर भी बढ़ गया है.
अगले 4 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में अगले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. दरअसल, स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के कारण अगले 4 दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा.
लबालब भरे नदी-तालाब
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी-तालाब और डैम लबालब भर गए हैं. नदियों और डैम का जलस्तर बढ़ने से डैम के गेट भी खोले जा रहे हैं. वहीं, तेज बारिश को लेकर सभी जिलों में प्रशासन भी अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- मानसून में लेना है झरनों का मजा, तो पहुंच जाइए MP की 'सिटी ऑफ वाटरफॉल'